Himachal Pradesh Tour Package: उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है तो कुछ इलाकों में बारिश के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, घर में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते परिवार टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बना रहे हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में इन दिनों मैदानी इलाकों की तुलना में तापमान कम है. ऐसे में IRCTC हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. लोगों को इसके लिए काफी कम रुपये देने होंगे. यह पैकेज सात दिन और छह रातों के लिए लॉन्च किया गया है.
IRCTC के इस पैकेज में लोगों को चंडीगढ़, शिमला और मनाली की सैर करवाई जाएगी. इसमें फ्लाइट का किराया, बस, होटल, खाना, इंश्योरेंस आदि शामिल हैं. मालूम हो कि शिमला, कुल्लू-मनाली जैसे टूरिस्ट प्लेस लोगों को काफी पसंद आते हैं और हर साल यहां पर्यटकों की बड़ी संख्या मौजूद रहती है. IRCTC ने इस पैकेज का नाम 'अ ब्लिसफुल हॉलिडे इन हिमाचल विद चंडीगढ़' दिया है.
From the victorian architecture of Shimla with snow-capped peaks, stunning view to the scenic beauty & lush green forest of Kullu-Manali. Explore with IRCTC air tour package starts at ₹32200/- pp* for 7D/6N. For booking & details, visit https://t.co/zDIWbS2xv1@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 13, 2022
पैकेज के बारे में जानिए और जानकारी
इस पैकेज का डिपार्चर लखनऊ से रखा गया है. खाने में सुबह का नाश्ता और डिनर को शामिल किया गया है. कुल 30 सीटें उपलब्ध हैं, जिसके लिए लोग बुकिंग करवा सकते हैं. डिपार्चर डेट की बात करें तो यह 2 जून, 2022 रखी गई है. इसके अलावा, पैकेज के किराए की बात करें तो सिंगल शख्स के लिए 47530 रुपये रखी गई है. दो लोगों के लिए 34050 रुपये कीमत होगी, जबकि तीन लोगों के लिए 32200 रुपये तय किया गया है. यदि आपके साथ बच्चा है और उसकी उम्र 5 से 11 साल के बीच में है और उसे बेड की जरूरत होती है तो पूरे पैकेज की कीमत 26200 रुपये होगी. वहीं, बिना बेड के यह पैकेज 24600 रुपये का उपलब्ध होगा.