कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है. हिजाब को लेकर जारी विवाद कोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुका है. वहीं, मामला बढ़ने के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. कर्नाटक सरकार ने ताजा हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज तीन दिन के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी ट्वीट कर शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सीएम बोम्मई ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं.
सीएम बोम्मई ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि मैंने अगले तीन दिन के लिए सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिया है. उन्होंने सभी संबंधित लोगों से सहयोग करने का अनुरोध भी किया है. सीएम का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब शिमोगा में सरकारी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में जिस पोल पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराया जाता है, उस पोल पर तिरंगे की जगह भगवा झंडा फहराए जाने की घटना हुई है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर शिमोगा की घटना की आलोचना की है. डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा है कि शिमोगा के एक कॉलेज में बीजेपी से जुड़े कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज की जगह पर भगवा झंडा फहराया है. डीके शिवकुमार ने लोगों से इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने की अपील भी की है.
डीके शिवकुमार के आरोप पर कर्नाटक बीजेपी ने साक्ष्य देने की मांग की है. कर्नाटक बीजेपी ने कहा है कि अगर यह सच है कि राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा ध्वज फहरा दिया गया था तो हमारी सरकार इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. अगर डीके शिवकुमार इस मामले में सबूत नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया वीडियो
कर्नाटक के विधायक प्रियांक खड़गे ने एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियांक खड़गे ने कहा है कि इसमें साफ नजर आ रहा है कि कोई छात्रों को भगवा शॉल बांट रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को टैग करते हुए इस ट्वीट में प्रियांक ने कहा है कि आप तेजी से कार्रवाई कीजिए. उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि हम सिलिकॉन वैली हैं, कृपया हमें भगवा घाटी न बनाएं. आइए, हम अपने बच्चों को शिक्षित करें और नफरत के गड्ढे में न गिरने दें.
Sri @CMofKarnataka @DgpKarnataka, the video clearly shows someone is distributing saffron shawls to the students. Sure you will act swiftly.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) February 8, 2022
We are Silicion Valley & please don’t make us the the Saffron Valley of India.Let us educate our kids & not fall into the pit of hate. pic.twitter.com/GAaKBgpBR0
इस पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से स्कूल की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मेंटेन की जानी चाहिए. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमें ये देखने की जरूरत है कि वे कौन लोग हैं जो छात्रों को, जनता को भड़का रहे हैं.
हिजाब विवाद पर मलाला ने किया ट्वीट
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी ट्वीट कर हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मलाला ने ट्वीट कर कहा है कि कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चयन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लड़कियों को हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है. मलाला ने कहा है कि भारतीय नेताओं को चाहिए कि वे मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकें.
“College is forcing us to choose between studies and the hijab”.
— Malala (@Malala) February 8, 2022
Refusing to let girls go to school in their hijabs is horrifying. Objectification of women persists — for wearing less or more. Indian leaders must stop the marginalisation of Muslim women. https://t.co/UGfuLWAR8I
इस पूरे विवाद पर मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 9 फरवरी को ढाई बजे से होगी.