scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा: अमित शाह ने की हाई लेवल बैठक, यात्रियों के लिए 5 लाख के बीमा का ऐलान

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि अमरनाथ यात्रा फुल प्रूफ सुरक्षा में होगी. अर्द्ध सैनिक बलों की संख्या इस साल और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
  • गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा फुल प्रूफ सुरक्षा में कराने का किया फैसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई, जब कश्मीर में हाल ही में कश्मीरी पंडितों समेत टारगेट किलिंग के मामलों में इजाफा हुआ है. 

इस हाई लेवल मीटिंग में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए. इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों का भी जायजा लिया गया. 

बैठक 3 हिस्सों में हुई. पहले भाग में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर के चर्चा की गई. वहीं, दूसरे भाग में अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा पर चर्चा हुई. तीसरे चरण में सूत्रों ने बताया कि NSA के साथ पूरे कश्मीर की सुरक्षा और टारगेटेड किलिंग पर बैठक हुई. 

एक घंटे चली गृहमंत्री की बैठक 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के पहले भाग में अमरनाथ यात्रा की तैयारी को लेकर के चर्चा हुई. इसमें अमरनाथ यात्रा के दौरान वहां के मौसम, यात्रा को लेकर के जरूरी आधारभूत संरचना, अमरनाथ यात्रियों के लिए जरूरी स्वास्थ्य सुविधा, टेलीकम्युनिकेशन और आईटी के साथ-साथ अन्य जरूरी लॉजिस्टिक सुविधाओं की तैयारियों पर चर्चा हुई. यह चर्चा लगभग 1 घंटे चली. बैठक के बाद गृह मंत्री ने ऐलान किया कि पहली बार यात्रियों को RIFD कार्ड और पांच लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा.

Advertisement

बैठक के दौरन गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की जरूरत के मुताबिक श्रीनगर के लिए विमान सेवाएं बढ़ाई जाएं. 6000 फीट से ऊपर की ऊंचाई पर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाए.  रास्ते में यात्रियों के रुकने के लिए टेंट सिटी बनाई जाए. भूस्खलन से आई आपदा से निपटने के विशेष इंतजाम किए जाएं. रास्ते में प्रकाश के लिए पूरी व्यवस्था की जाए.

डेढ़ घंटे चली सुरक्षा को लेकर बैठक

वहीं दूसरी बैठक में यात्रा की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा में यात्रियों की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण माना गया और इसी को केंद्र में रखकर के बैठक की गई. इसमें हालिया दिनों में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पर चर्चा हुई. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली.

वहीं तीसरी बैठक गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई. इसमें गृह मंत्री, अमित शाह गृह सचिव अजय भल्ला जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, एनएसए अजीत डोभाल सहित दूसरे अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पूरे जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर जायजा लिया गया. साथ ही वर्तमान जम्मू कश्मीर की स्थिति पर भी बातचीत की गई.

बैठक में इन्होंने की शिरकत 

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. इसके साथ ही साथ सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, आईबी चीफ अरविंद कुमार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, एनआईसी डायरेक्टर नीता वर्मा, बीआरओ डीजी राजीव चौधरी सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

घाटी में आतंकी घटनाओं में हुआ इजाफा

इससे पहले 12 मई को बडगाम में आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. इसके एक दिन बाद ही आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, पिछले हफ्ते जम्मू के कटरा में बस में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने आशंका जताई थी कि इस घटना के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है. उधर, राहुल भट्ट की हत्या के बाद घाटी में कश्मीरी पंडितों ने सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था. 

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

इस साल अमरनाथ यात्रा जम्मू कश्मीर में 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि अमरनाथ यात्रा फुल प्रूफ सुरक्षा में होगी. अर्द्ध सैनिक बलों की संख्या इस साल और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement