दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुधवार शाम अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज आंधी, धूल भरी हवाएं, ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है.
खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है और कुछ को रद्द भी करना पड़ा. लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर सहित आठ उड़ानें देरी से चल रही हैं, जबकि एक फ्लाइट तेल अवीव जाने वाली को रद्द कर दिया गया है.
देरी से चलीं फ्लाइट्स की लिस्ट
-टोरंटो से दिल्ली- AI 188
-सिंगापुर से मुंबई- SQ 406
-फुकेत से दिल्ली- AI 377
-फ्रैंकफर्ट से दिल्ली- LH 760
-पेरिस से दिल्ली- AI 148
-लंदन से दिल्ली- AI 112
-काठमांडू से दिल्ली- AI 212
-बैंकॉक से दिल्ली- 6E 1054
दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहले ही यात्रियों को चेताया था कि भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है और उन्हें अपने-अपने एयरलाइनों से अपडेट जानकारी लेने की सलाह दी गई थी.
एयरलाइनों ने जताई चिंता
एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने कहा है कि उनकी उड़ानों पर मौसम का प्रभाव पड़ सकता है. वहीं इंडिगो ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण उनकी कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली में मौसम की मार: तेज हवाएं, तापमान में गिरावट
राजधानी में अचानक बदले मौसम ने दिन का तापमान एक झटके में गिरा दिया. Safdarjung वेधशाला के अनुसार, शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक तीन घंटे में 12.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मयूर विहार में 13 मिमी तो पीतमपुरा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिरने और यातायात बाधित होने की खबरें भी आईं. तापमान में भारी गिरावट देखी गई — जो दिन में 37 डिग्री सेल्सियस था, वह शाम तक घटकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया.
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में भारी टरबुलेंस
इस बीच, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते जबरदस्त टरबुलेंस का सामना करना पड़ा. विमान की नाक (nose cone) लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि पायलट ने कुशलता से विमान को सुरक्षित उतारा और सभी यात्रियों तथा क्रू को सुरक्षित निकाल लिया गया.