आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर 6 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. पवन कल्याण ने दोनों तेलुगु राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हुई भारी तबाही को देखते हुए इस दान का फैसला किया है.
इतना पैसे करेंगे डोनेट
पवन कल्याण ने फैसला किया है कि वो तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान करेंगे. साथ ही पंचायत राज मंत्री होने के नाते उन्होंने आंध्र प्रदेश राज्य की 400 पंचायतों में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये (4 करोड़ रुपये) दान करने का भी फैसला किया. कुल मिलाकर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दोनों तेलुगु राज्यों को 6 करोड़ रुपये की राशि दान करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: मौसम: गुजरात-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 17 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ बारिश के कारण दोनों राज्यों में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इन हालातों के बीच आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल को भारी नुकसान पहुंचा है. पुल का एक हिस्सा बहने के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है, जिसके कारण कई लागों को सड़क पर सोकर रात बितानी पड़ रही है.