scorecardresearch
 

ज्योति मल्होत्रा केस में ISI मॉड्यूल का होगा पर्दाफाश! PAK के साथ अन्य देशों की ट्रिप पर भी एजेंसियों की नजर

एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. इस पूछताछ में ज्योति के द्वारा कई बातें छिपाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही ज्योति, जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा (Haryana) की 33 साल की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति रानी मल्होत्रा (Jyoti Rani Malhotra) पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. कुछ वक्त से भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जैसे-जैसे एजेंसी जांच आगे बढ़ा रही है, मामला उलझता जा रहा है और साजिश के तार गहराते जा रहे हैं.

NIA और आईबी ने अब तक गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बोले गए कई झूठ भी पकड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ज्योति की गिरफ्तारी से आईएसआई के एक बड़े माड्यूल के गहरे साजिश का पर्दाफाश हो रहा है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल करके जासूसी नेटवर्क चलाया जा रहा था.

आईएसआई ने इस मॉड्यूल में सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले और स्वतंत्र तौर पर काम करने वालों को बड़ी ही साजिश के तहत शामिल किया था. इनका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के अलावा पाकिस्तान की एक झूठी तस्वीर पेश करना था.

जांच को गुमराह करने की कोशिश में ज्योति

एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. इस पूछताछ में ज्योति के द्वारा कई बातें छिपाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही ज्योति, जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है. सबसे पहले ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में झूठ बोला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के साथ आया पुरी की यूट्यूबर का नाम, ओडिशा के कानून मंत्री बोले- जासूसी कनेक्शन मिला तो कार्रवाई होगी

जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है ज्योति?

अब तक की जांच में जो कुछ सामने आया है, उससे आशंका है कि हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के खुफिया एजेंट्स की पहचान करना चाहती थी.

एजेंसियों के सामने ये खुलासा ज्योति और ISI के अधिकारी अली हसन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के सामने आने से हुआ है. इस चैट में अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड में पूछा है कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी, तो वहां उसे कोई अंडरकवर एजेंट तो नहीं मिला, जिसे किसी खास प्रोटोकॉल के तहत एंट्री दिलाई गई हो.

अली हसन ने ज्योति से मैसेज कर पूछा था, 'जब आप गए थे अटारी, वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था.'

इसके जवाब में ज्योति मलहोत्रा ने लिखा- 'किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं.'

अली हसन- 'इट मीन, कोई अंडर कवर पर्सन हो जैसे, यार पता चल जाता है प्रोटोकॉल देखकर.'

ज्योति मल्होत्रा- 'नही इतने पागल थोड़ी ना थे वो'

Advertisement

ये चैट जहां खत्म होती है, वहां से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब एजेंसी जानने में जुटी है. सबसे पहले यह कि क्या आईएसआई भारतीय एजेंट्स की जानकारी जुटाने में लगी है? क्या इस काम मे उसने ज्योति की मदद ली?

यह भी पढ़ें: Exclusive: बैसाखी पर शुरू हुई कहानी! ज्योति मल्होत्रा की तीर्थयात्रा कैसे बन गई भारत की सुरक्षा के लिए खतरा?

सबूत मिटाने की कोशिश

ज्योति मल्होत्रा के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच में खुलासा हुआ है कि उसने दानिश के साथ अपनी दो बार की चैट पूरी तरह से डिलीट कर दी. जब इस बारे में पूछताछ की गई तो ज्योति ने जांच एजेंसी से झूठ बोला.

सूत्रों के मुताबिक, जांच में शामिल टीम के सदस्यों को शक है कि इस चैट में कुछ गुप्त जानकारियां साझा करने की भी बात है. इसके साथ ही निर्देश दिए जाने की बात की भी संभावना है, इसलिए एजेंसी इस चैट को रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, ज्योति के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ज्योति के दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे डिलीट किए गए डेटा को रिट्रीव किया जा सके.

पाकिस्तान के अलावा जांच के दायरे में कई देशों की यात्राएं

Advertisement

जांच एजेंसियों के द्वारा ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ और जांच में सामने आया है कि उसकी पाकिस्तान में गतिविधियां सांस्कृतिक या धार्मिक पर्यटन से कहीं आगे तक जाती थीं. ज्योति द्वारा यह दावा करने के बावजूद कि उसकी यात्राएं अल्पसंख्यकों तक पहुंचने और सिख तीर्थयात्राओं के लिए थीं. वह कथित तौर पर पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान बॉर्डर तक संपर्क बनाने में कामयाब रही. एक ऐसा इलाका, जहां आम आदमी का जाना मुमकिन नहीं है और वो इलाका आतंकवादी गतिविधि के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra: PAK के लिए वीडियो बनाने से लेकर बाली की यात्रा तक, कब-कहां गई, किससे मिली ज्योति मल्होत्रा, जानें हर अपडेट

जांच टीम अब ज्योति की अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जांच कर रही है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और चीन की यात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा 17 मई 2014 को ज्योति, पाकिस्तान बैसाखी त्योहार कवर करने गए थी. ये फेस्टिवल दस दिन बाद खत्म हो गया, इसके बाद ज्योति 20 दिन से ज्यादा पाकिस्तान में ही रुकी, फिर वापस आने के एक महीने बाद चीन गई. एजेंसी अब यही पता लगा रही है कि ज्योति फेस्टिवल के बाद पाकिस्तान में कहां-कहां गई और इस दौरान किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई. इस बात पर भी जांच हो रही है कि क्या पाकिस्तान में रहने के दौरान ही चीन की यात्रा फिक्स हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement