जींद के नरवाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सामने आया है कि गोगा मेड़ी धाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1 बजे हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.