हरियाणा (Haryana) के अंबाला में गुरुवार देर रात एक ट्रक और मिनी बस की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जो एक ही परिवार के थे. इसके अलावा हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मिनी बस में बैठे लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में श्रृद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई और मिनी बस चकनाचूर हो गई.
बस का ड्राइवर फरार
बस में सफर करने वाली शिवानी ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, हादसा होने के बाद सबसे पहले निकलकर भाग गया. बस के अंदर 30 से 35 लोग थे और वैष्णो देवी जा रहे थे. हम लोग की आंख लग गई, पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ.