scorecardresearch
 

Happy New Year 2022: हैप्पी न्यू ईयर तो सभी कहते हैं, इन खास मैसेज से दें नए साल की बधाई

New Year Wishes in Hindi: आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp और Facebook के जरिये एक खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes, Messages, Quotes, SMS) दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy New Year 2022
Happy New Year 2022

New Year 2022 Messages: पुराने दुख-दर्द को भूलकर नई उमंग और उम्मदों के साथ सभी नए साल की शुरुआत करते हैं. कोरोना और ओमिक्रॉन की दहशत के बीच नए साल के मौके पर आयोजित की जाने वाली पार्टियों पर पाबंदियों का पहरा लगा है. ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp और Facebook के जरिये कुछ खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy New Year Wishes, Quotes, Messages in Hindi

> नव वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश, 
नए साल का हर दिन 
आपके जीवन में लेकर आये खुशियां विशेष
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

> आपकी खुशियों को चार चांद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिलकर करें एक नई शुरुआत,
दिल से आपको नए साल की मुबारकबाद.
Happy New Year 2022 

> इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2021 का सफर
2022 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना
Happy New Year 2022

> सोचा किसी से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की बधाइयां देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement