scorecardresearch
 

Aero Show: HAL ने नए ट्रेनिंग एयरकॉफ्ट HLFT-42 से हटाई हनुमान की तस्वीर

Aero Show के दौरान सोमवार को HAL ने हाल ही में विकसित सुपरसोनिक ट्रेन विमान का मॉडल प्रदर्शित किया था. इस विमान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इस विमान के पिछले हिस्से पर हनुमान की तस्वीर बनी थी. उस पर संदेश भी लिखा था. इसमें लिखा था, 'स्टोर्म इज कमिंग'... यानी तूफान आ रहा है. लेकिन अब इस तस्वीर को हटा लिया गया.

Advertisement
X
HAL ने HLFT-42 ट्रेनी एयरक्राफ्ट से हटाई हनुमान की तस्वीर
HAL ने HLFT-42 ट्रेनी एयरक्राफ्ट से हटाई हनुमान की तस्वीर

कर्नाटक के बेंगलुरु में 5 दिन का Aero India Show चल रहा है. सोमवार को एयरो शो के दौरान HAL ने HLF42 नाम का एक Trainer Aircraft प्रदर्शित किया था. इस पर भगवान हनुमान की तस्वीर बनी हुई थी. लेकिन अब HAL ने इस विमान से हनुमान की तस्वीर को हटा लिया गया. 

एयरो शो के दौरान HAL ने हाल ही में विकसित सुपरसोनिक ट्रेन विमान का मॉडल प्रदर्शित किया था. इस विमान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इस विमान के पिछले हिस्से पर हनुमान की तस्वीर बनी थी. उस पर संदेश भी लिखा था. इसमें लिखा था, 'स्टोर्म इज कमिंग'... यानी तूफान आ रहा है. लेकिन अब इस तस्वीर को हटा लिया गया. HAL की ओर से कहा गया है कि हमें लगा कि यह ठीक नहीं है, इसलिए हमने तस्वीर हटा दी. 

क्यों लगाई गई थी हनुमान की तस्वीर?

ये फाइटर जेट ट्रेनी विमान है. ये ट्विन इंजन विमान है. HAL इसे बना रहा है. हाल ही में HAL द्वारा तेजस बनाया है. HLF42 के ग्रुप कैप्टन एच वी ठाकुर ने सोमवार को बताया था, ये भारतीय सेनाओं के लिए काफी मददगार साबित होगा. अभी दशकों पुराने स्तर से ही ट्रेनिंग हो रही है. लेकिन अब ऐसे ही विमान की भारत को जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, आज नए विमान में हनुमान की ही ताकत चाहिए. यह विमान हनुमान की तरह तेज गति से उड़ता है. एचएएल ने पहले एक डिजाइन बनाया था, यह काफी सफल रहा था, इसका नाम था मारुत. ऐसे में यह नया विमान उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है. इसलिए इसे पवन पुत्र कह सकते हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement