scorecardresearch
 

गुजरात में मॉनसून ने मचाया कहर, भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब, स्कूल बंद, 400 रास्ते ब्लॉक

गुजरात के छह जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद सीएम ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बातचीत की. इसके अलावा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है.

Advertisement
X
गुजरात में भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब
गुजरात में भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
  • महाराष्ट्र के विदर्भ एरिया में अलर्ट जारी

गुजरात के दक्षिण और मध्य जिलों में भारी बारिश हुई है. इनमें छोटा उदयपुर, डांग, नर्मदा , वलसाड, नवसारी और पंचमहाल शामिल हैं. बारिश के बाद स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन जिलों के कलेक्टरों से बातचीत की है. 

सीएम पटेल ने इन इलाकों के लो लाइन एरिया और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कहा गया. साथ ही भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए. वहीं भारी बारिश को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने अपने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. 

छोटा उदयपुर में 400 लोग, नवसारी में 550 लोग और वलसाड में 470 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आने वाले 2 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की आशंका के चलते और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 

फाइल फोटो

बारिश वाले इलाकों में एनडीआरएफ की 13 टीमें, एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं. छोटा उदयपुर में एसडीआरएफ की एक प्लाटून को तैनात किया गया है. आज दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते स्टेट हाइवे और पंचायती हाइवे को मिलाकर 388 रास्ते बंद हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र के कई जिलों में भी अलर्ट जारी 

वहीं महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  

फाइल फोटो

चंद्रपुर और गढ़चिरौली में अलर्ट 

नागपुर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया और कहा कि रविवार, सोमवार और मंगलवार को चंद्रपुर और गढ़चिरौली में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, विदर्भ के गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसने अकोला, बुलढाणा और वाशिम के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जहां मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement