scorecardresearch
 

गिरिडीह: 40 फीट नीचे नदी में गिरा ट्रक, चालक ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी के पुल से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा. चालक ने ट्रक के टायर पर चढ़कर अपनी जान बचाई और सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को नदी से बाहर निकाल लिया.

Advertisement
X
झारखंड: बराकर नदी में गिरी ट्रक.
झारखंड: बराकर नदी में गिरी ट्रक.

गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी के पुल पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि इस हादसे में चालक की जान बच गई. स्थानीय युवकों की तत्परता दिखाई और चालक को सुरक्षित बचा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है, जब के ट्रक गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी के पुल से गुजर रहा था. तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा. बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज था, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई. हादसे के बाद चालक ने किसी तरह ट्रक के टायर पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

वहीं, रात का अंधेरा होने के कारण काफी देर तक चालक टायर पर बैठा रहा और सुबह होने पर आसपास के युवकों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. और पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद चालक को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

यहां देखें वीडियो

चालक को नहीं आई चोट

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की वजह से चालक सदमे में था, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि चालक को बाहर निकालने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने की पुल की मरम्मत की मांग

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने पुल की मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि इस सड़क से हर रोज भारी वाहन गुजरते है और अगर वक्त पर पुल की मरम्मत और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो आने वाले वक्त में कई बड़ा हादसा हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement