scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने BJP नेता रेखा पात्रा को कहा 'हारी हुई माल'

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने आगे कहा,'आपके यहां उम्मीदवार की घोषणा कर दी. कहां है वो उम्मीदवार? हाजी नुरूल के खिलाफ लड़ी थीं. हार गईं. हेरो माल (हारी हुई माल). चुनाव में हार गई. BJP चुनाव हार जाती है. सिर्फ केस करना जानती है.'

Advertisement
X
Firhad Hakim (File Photo)
Firhad Hakim (File Photo)

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा पात्रा को हारी हुई माल कहा है. उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है. रेखा पात्रा ने उनके बयान को शर्मनाक बताया है.

मंत्री फिरहाद हकीम ने पीएम मोदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को दाढ़ीवाला कहा है. फिरहाद हकीम ने कहा,'चुनाव से पहले एक दाढ़ी वाला आया था. उसका नाम याद है आपको? अरे वो दाढ़ीवाला क्या नाम है बताइए? नरेंद्र मोदी. रो रहे थे मेरे संदेशखाली की मां-बहनें.'

'चुनाव हार जाती है BJP'

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने आगे कहा,'आपके यहां उम्मीदवार की घोषणा कर दी. कहां है वो उम्मीदवार? हाजी नुरूल के खिलाफ लड़ी थीं. हार गईं. हेरो माल (हारी हुई माल). चुनाव में हार गई. BJP चुनाव हार जाती है. सिर्फ केस करना जानती है.'

रेखा पात्रा ने किया पलटवार

फिरहाद हकीम के कमेंट पर रेखा पात्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा,'फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री और मुझ पर हमला किया है. यह शर्मनाक है. उन्होंने मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया है, जो शर्मनाक है. यह सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि संदेशखाली की उन सभी महिलाओं पर हमला है, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था. मैं इसकी निंदा करती हूं.'

Advertisement

अरविंद सावंत ने कही थी ये बात

हाल ही में शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था उनकी (शाइना एनसी) हालत देखिए... वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement