scorecardresearch
 
Advertisement

Live: किसान महापंचायत में बोले राहुल गांधी- जो किसान हितों की बात करेगा, वही दिलों पर राज करेगा

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 फरवरी 2021, 5:16 PM IST

संसद से सड़क तक कृषि कानूनों का मुद्दा गरम है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलित हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अजमेर और नागौर जिले में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा ले रहे हैं. अजमेर में ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों के मसले पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. देशभर के सियासी घटनाक्रमों को जानने के लिए ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहें.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फ़ोटो- कांग्रेस )  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फ़ोटो- कांग्रेस )

हाइलाइट्स

  • कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी
  • ट्रैक्टर रैली में मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • मंडी को खत्म कर देगा कृषि कानून-राहुल गांधी
  • राहुल बोले- कृषि कानूनों से बढ़ेगी जमाखोरी
5:16 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल का राजस्थान दौरा ख़त्म 

Posted by :- Ashish Mishra

फिलहाल अब राहुल गांधी का दो दिन का राजस्थान दौरा ख़त्म हो गया. राहुल गांधी ने दो दिनों में राजस्थान के चार ज़िलों में 5 किसान सभा और आधा दर्जन जगहों पर किसानों से मिलकर बातचीत की. इस पूरे दौरे में राहुल पूरी तैयारी के साथ कृषि बिल के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते नज़र आए. 

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

जो किसान हितों की बात करेगा, वही दिलों पर राज करेगा: राहुल 

Posted by :- Ashish Mishra

राहुल ने कहा कि वो खुद को किसानों से जुड़ा हुआ पाते हैं. यही कारण है कि आज जब किसान मुश्किल में है, तो वो संसद से लेकर सड़क तक उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं. जो किसान हितों की बात करेगा, वही दिलों पर राज करेगा. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी किसानों के साथ खड़ा है 

Posted by :- Ashish Mishra

राहुल गांधी नागौर ज़िले के मकराना में किसानों को संबोधित किया. जहां पर तीनों कृषि बिल के मसले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी किसानों के साथ खड़े हैं. मैंने कोरोना के समय कहा तो मीडिया ने मज़ाक बनाया. पर यह बात सही निकली.  
 

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

अजमेर के रूपनगढ़ में यूं हुआ राहुल का स्वागत

Posted by :- Ashish Mishra

अजमेर के रूपनगढ़ में राहुल को  स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों और हल भेंट किया गया. 

Advertisement
4:15 PM (4 वर्ष पहले)

अजमेर के बाद अब नागौर में बोलेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Ashish Mishra

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में लोगों को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल ने अजमेर में रैली को संबोधित किया था. इसके बाद अब नागौर, मकराना में राहुल गांधी बोलेंगे. उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

रेहड़ी-पटरी वाले हो जाएंगे बेरोजगार-राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी ने कहा कि कृषि दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसाय है. लेकिन पीएम मोदी अपने उद्योगपति दोस्तों को इसे दे देना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम मोदी के ये कानून लागू हो गए तो रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यापारी सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

 

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के रूपनगढ़ में ट्रैक्टर चलाया

 

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

मंडी को खत्म कर देगा कृषि कानून-राहुल

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी अजमेर में ट्रैक्टर रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का मतलब समझाया. उन्होंने बताया कि पहले कानून का मकसद मंडी को खत्म करना है. दूसरा कानून कहता है उद्योगपति जितना चाहें उतना फल-सब्जी, आनाज स्टोर कर सकते हैं. इससे जमाखोरी बढ़ेगी. तीसरे कानून के मुताबिक किसान अपनी उपज के लिए अदालत में नहीं जा पाएगा. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का है.  

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल के अजमेर पहुंचने पर पायलट ने किया स्वागत

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
2:43 PM (4 वर्ष पहले)

अजमेर पहुंचे राहुल, तेजाजी के किए दर्शन

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी अजमेर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अजमेर में वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अजय माकन भी उनके साथ उपस्थित रहे.

 

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठ किसानों को संबोधित करेंगे राहुल

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी आज राजस्थान के अजमेर और नागौर ज़िले के दौरे पर रहेंगे. अजमेर में राहुल गांधी ट्रैक्टर सभा कर रहे हैं. कांग्रेस पहली बार कृषि बिल के विरोध को लेकर हो रही सभाओं में प्रतीकों की राजनीति कर रही है, जहां पर हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में खाट और मुडढे पर बैठ कांग्रेस के नेताओं ने किसानों को संबोधित किया. वहीं अजमेर के रूपनगढ की किसान सभा में राहुल गांधी ट्रैक्टर के स्टेज पर बैठकर ट्रैक्टर पर बैठे किसानों को संबोधित करेंगे. इसके लिए रूपनगर के मैदान में किसानों को ट्रैक्टर के साथ बुलाया गया है. ट्रैक्टर और उसकी ट्रॉलियों पर बैठकर किसान राहुल गांधी को सुनेंगे. राहुल गांधी के लिए भी ट्रैक्टर पर ही स्टेज बनाया गया है और कांग्रेस के नेता भी ट्रैक्टर की ट्रॉली पर ही बैठेंगे.

ट्रॉली पर बना स्टेज
11:19 AM (4 वर्ष पहले)

दुनिया के कई देश दिल्ली से सीख रहे- CM केजरीवाल

Posted by :- Varun Shailesh
11:18 AM (4 वर्ष पहले)

संघर्ष में किसानों के साथ खड़ा हूं-राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
11:17 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का 10,000 करोड़ बकाया-प्रियंका गांधी

Posted by :- Varun Shailesh

प्रियंका गांधी पश्चिमी यूपी में गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'काले कानूनों में किसान हितों का दावा करने वाली भाजपा ने यूपी के गन्ना किसानों की दुर्गति कर दी है. वादा था 14 दिन में भुगतान का लेकिन किसानों के गन्ने का 10,000 करोड़ भुगतान बकाया है. 2017 से गन्ना मूल्य में जीरो वृद्धि हुई है और इस साल तो गन्ना पर्ची पर मूल्य ही नहीं है.'

Advertisement
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे राहुल

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिन के दौर पर आज अजमेर में रहेंगे. वह अजमेर और नागौर जिले में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement