scorecardresearch
 
Advertisement

राकेश टिकैत बोले- सरकार के पास अक्टूबर तक का वक्त, फिर देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 फरवरी 2021, 4:26 AM IST

देश का आम बजट पेश कर दिया गया है और अब एक बार फिर निगाहें किसानों के आंदोलन पर हैं. दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, इंटरनेट अभी भी बंद है. जिसके विरोध में अब किसानों ने फिर चक्का जाम का ऐलान किया है. वहीं संसद में भी किसानों के मसले पर हंगामा हुआ और दोनों सदनों में कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों का आंदोलन लगातार जारी
  • 6 फरवरी को चक्का जाम करेंगे किसान
  • दिल्ली सीमा पर सुरक्षा में किया गया इजाफा
  • कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े
4:14 AM (4 वर्ष पहले)

देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर रैलीः राकेश टिकैत

Posted by :- Surendra Verma

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को अक्टूबर तक का वक्त दिया है. अगर वे हमारी बात नहीं सुनती है तो पूरे देश में 40 लाख ट्रैक्टर्स के जरिए ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

4:12 AM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत से मिले झारखंड के कृषि मंत्री

Posted by :- Surendra Verma

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गाजीपुर बॉर्डर का दौरा किया और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. कृषि मंत्री ने कहा, "हम शुरू से ही किसानों के आंदोलन का समर्थन करते रहे हैं. मैं यहां अपना नैतिक समर्थन देने के लिए हूं. दिल्ली पुलिस केंद्रीय सरकार की कठपुतली है."

4:03 AM (4 वर्ष पहले)

ग्रेटा थनबर्ग ने भी किया किसानों का समर्थन

Posted by :- Surendra Verma

रिहाना के बाद अब स्वीड‍िश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों से समर्थन में ट्वीट किया है. ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा, हम भारत में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

CM से मिले किसान, युवकों की रिहाई की मांग

Posted by :- Varun Shailesh

संयुक्त किसान मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली की जेलों में बंद आंदोलनकारियों की रिहाई और लापता हुए युवाओं के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सयुंक्त किसान मोर्चा को तरफ से प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, इंदरजीत सिंह व हरपाल सिंह मुंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिले. जारी बयान के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अब तक पता चले 29 लापता युवकों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपी और जेलों में बंद आंदोलनकारियों को सभी मानवीय सुविधाओं की मांग की. किसान नेताओं ने मेडिकल बोर्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस जांच से पुलिस ज्यादती सबके सामने आ सकेगी. मोर्चे के नेताओं ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की ताकि 26 जनवरी की साजिश सबके सामने आ सके. किसान नेताओ ने कहा कि पुलिस की जब्त में ट्रैक्टर और अन्य वाहन भी जल्द ही किसानों को वापस सौपें जाएं.

Advertisement
8:59 PM (4 वर्ष पहले)

लापता किसानों के बारे में बताए दिल्ली पुलिस-मोर्चा

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लापता किसानों को लेकर तमाम संगठनों ने चिंता जाहिर की है. इस संबंध में किसान एकता मोर्चा ने लीगल कमेटी का गठन किया है. किसान मोर्चा ने लापता किसानों के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारा बताया. समिति ने कहा कि पड़ोसी देश भी सीमा पार कर जाने वाले सैनिकों को लौटा देता है, लेकिन दिल्ली पुलिस लापता किसानों के बारे में छिपा रही है.
 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल का सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन किसान आंदोलन से जुड़े कई ट्विटर अकाउंट को बैन किया गया था, जिसपर अब राहुल गांधी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के काम करने का यही तरीका है, चुप करो और आवाज दो. हालांकि, इन अकाउंट को बाद में चालू कर दिया गया. 

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर बंद

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर को बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह ये जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने पूछा- हमें दिल्ली जाना नहीं, तो कीलें क्यों लगा रहे?

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सीमाओं पर बाड़बंदी, राकेश टिकैत ने पूछा- हमें दिल्ली जाना नहीं, तो कीलें क्यों लगा रहे?

Advertisement
1:04 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन यहां याचिकाकर्ता के वकील सुनवाई का वक्त शुरू होने के दस मिनट तक नहीं पहुंचे. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई को चार फरवरी तक टाल दिया. 

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना सांसद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover

शिवसेना सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा है. यहां संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है, उद्धव ठाकरे की ओर से पहले ही किसानों के साथ का ऐलान कर दिया गया है. 

12:07 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर की सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज किसानों के मसले पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. चंडीगढ़ में इस बैठक की शुरुआत हो गई है, जिसमें किसानों के जारी आंदोलन पर चर्चा होगी. हालांकि, इस बैठक में बीजेपी की ओर से कोई हिस्सा नहीं ले रहा है.

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना हुए शिवसेना सांसद

Posted by :- Mohit Grover

शिवसेना के 6 सांसद मंगलवार को किसानों से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं. इनमें संजय राउत, अनिल देसाई, अरविंद सावंत, विनायक राउत शामिल हैं.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए बनाई जा रही बैरिकेडिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं. 

Advertisement
8:33 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे संजय राउत

Posted by :- Mohit Grover

शिवसेना नेता संजय राउत दोपहर एक बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने पहले भी कई राजनेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं और अब शिवसेना भी खुले तौर पर समर्थन कर रही है.

7:35 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की ओर से एक और चक्का जाम

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली सीमा पर बढ़ रही सुरक्षा और इंटरनेट की पाबंदी के विरोध में अब किसानों ने फिर से चक्का जाम का ऐलान किया है. 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान संगठनों द्वारा देशभर की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा. अब किसान आंदोलन का केंद्र भी गाजीपुर बॉर्डर बन गया है, यहां लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है और पुलिस भी यहां लगातार अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था करते नजर आ रही है. 

पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर की चारों ओर भारी बैरिकेडिंग की है. ये बैरिकेडिंग कई लेयर की है, जिनके ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं.  

7:35 AM (4 वर्ष पहले)

संसद में गूंजेगा किसानों का मुद्दा

Posted by :- Mohit Grover

बजट के बाद आज से संसद की कार्यवाही शुरू होनी है. ऐसे में विपक्षी दलों की ओर से कृषि कानून, किसान आंदोलन, किसानों की मौत, गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर हंगामा किए जाने के आसार हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा में इस मसले पर प्रस्ताव भी दिया गया है. दूसरी ओर इसी मसले पर लोकसभा में रणनीति करने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक भी है.

Advertisement
Advertisement