दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को अक्टूबर तक का वक्त दिया है. अगर वे हमारी बात नहीं सुनती है तो पूरे देश में 40 लाख ट्रैक्टर्स के जरिए ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.
We have given the govt time till October. If they do not listen to us, we will go on a pan-country tractor rally of 40 lakh tractors: Rakesh Tikait, BKU leader https://t.co/NFt3m5yrwa pic.twitter.com/VA0v9HC6CB
— ANI (@ANI) February 2, 2021
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गाजीपुर बॉर्डर का दौरा किया और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. कृषि मंत्री ने कहा, "हम शुरू से ही किसानों के आंदोलन का समर्थन करते रहे हैं. मैं यहां अपना नैतिक समर्थन देने के लिए हूं. दिल्ली पुलिस केंद्रीय सरकार की कठपुतली है."
Delhi: Agriculture Minister of Jharkhand, Badal Patralekh, visits Ghazipur border and meets BKU leader Rakesh Tikait
— ANI (@ANI) February 2, 2021
"We support the farmers' movement from the beginning. I'm here to convey my moral support. Delhi police are puppets of the central govt," he(Badal Patralekh) says pic.twitter.com/87OVfvEK4x
रिहाना के बाद अब स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों से समर्थन में ट्वीट किया है. ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा, हम भारत में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली की जेलों में बंद आंदोलनकारियों की रिहाई और लापता हुए युवाओं के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सयुंक्त किसान मोर्चा को तरफ से प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, इंदरजीत सिंह व हरपाल सिंह मुंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिले. जारी बयान के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अब तक पता चले 29 लापता युवकों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपी और जेलों में बंद आंदोलनकारियों को सभी मानवीय सुविधाओं की मांग की. किसान नेताओं ने मेडिकल बोर्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस जांच से पुलिस ज्यादती सबके सामने आ सकेगी. मोर्चे के नेताओं ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की ताकि 26 जनवरी की साजिश सबके सामने आ सके. किसान नेताओ ने कहा कि पुलिस की जब्त में ट्रैक्टर और अन्य वाहन भी जल्द ही किसानों को वापस सौपें जाएं.
दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लापता किसानों को लेकर तमाम संगठनों ने चिंता जाहिर की है. इस संबंध में किसान एकता मोर्चा ने लीगल कमेटी का गठन किया है. किसान मोर्चा ने लापता किसानों के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारा बताया. समिति ने कहा कि पड़ोसी देश भी सीमा पार कर जाने वाले सैनिकों को लौटा देता है, लेकिन दिल्ली पुलिस लापता किसानों के बारे में छिपा रही है.
पीएम ने कहा, किसान एक कॉल दूर, टिकैत बोले- नंबर बताइये, हम फोन लगाते हैं
बीते दिन किसान आंदोलन से जुड़े कई ट्विटर अकाउंट को बैन किया गया था, जिसपर अब राहुल गांधी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के काम करने का यही तरीका है, चुप करो और आवाज दो. हालांकि, इन अकाउंट को बाद में चालू कर दिया गया.
किसानों के प्रदर्शन के कारण एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर को बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह ये जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.
The
— Addl. CP Traffic, Outer Range, Delhi (@dcptrafficouter) February 2, 2021
Gazipur border is closed for traffic because of farmer protests. Please take alternate route via Anad Vihar, Chilla,DND, Apsara, bhopra & Loni borders. @CPDelhi @SplCPTrafficDel @DelhiPolice @dtptraffic
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सीमाओं पर बाड़बंदी, राकेश टिकैत ने पूछा- हमें दिल्ली जाना नहीं, तो कीलें क्यों लगा रहे?
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन यहां याचिकाकर्ता के वकील सुनवाई का वक्त शुरू होने के दस मिनट तक नहीं पहुंचे. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई को चार फरवरी तक टाल दिया.
शिवसेना सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा है. यहां संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है, उद्धव ठाकरे की ओर से पहले ही किसानों के साथ का ऐलान कर दिया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज किसानों के मसले पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. चंडीगढ़ में इस बैठक की शुरुआत हो गई है, जिसमें किसानों के जारी आंदोलन पर चर्चा होगी. हालांकि, इस बैठक में बीजेपी की ओर से कोई हिस्सा नहीं ले रहा है.
शिवसेना के 6 सांसद मंगलवार को किसानों से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं. इनमें संजय राउत, अनिल देसाई, अरविंद सावंत, विनायक राउत शामिल हैं.
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए बनाई जा रही बैरिकेडिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं.
GOI,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
शिवसेना नेता संजय राउत दोपहर एक बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने पहले भी कई राजनेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं और अब शिवसेना भी खुले तौर पर समर्थन कर रही है.
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर भी सीमेंट के बैरिकेड, लोहे की कीलें भी लगाई गईं
दिल्ली सीमा पर बढ़ रही सुरक्षा और इंटरनेट की पाबंदी के विरोध में अब किसानों ने फिर से चक्का जाम का ऐलान किया है. 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान संगठनों द्वारा देशभर की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा. अब किसान आंदोलन का केंद्र भी गाजीपुर बॉर्डर बन गया है, यहां लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है और पुलिस भी यहां लगातार अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था करते नजर आ रही है.
पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर की चारों ओर भारी बैरिकेडिंग की है. ये बैरिकेडिंग कई लेयर की है, जिनके ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं.

बजट के बाद आज से संसद की कार्यवाही शुरू होनी है. ऐसे में विपक्षी दलों की ओर से कृषि कानून, किसान आंदोलन, किसानों की मौत, गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर हंगामा किए जाने के आसार हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा में इस मसले पर प्रस्ताव भी दिया गया है. दूसरी ओर इसी मसले पर लोकसभा में रणनीति करने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक भी है.