scorecardresearch
 

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वेद प्रताप वैदिक का जन्म 1944 में इंदौर में हुआ था. उन्होंने 1958 से ही पत्रकारिता शुरू कर दी थी. वे देश के बड़े पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक थे. वे नवभारत टाइम्स और  प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे.  उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में पीएचडी की थी. वेद प्रताप वैदिक अनेक भारतीय और विदेशी शोध-संस्थानों और विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेस रहे हैं.

Advertisement
X
Ved Pratap Vaidik
Ved Pratap Vaidik

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है. वेद प्रताप वैदिक ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कल देर शाम नहाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. वेद प्रताप वैदिक देश के बड़े पत्रकार और जाने माने चेहरे थे. उन्होंने 2014 में आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था. 

वेद प्रताप वैदिक का जन्म 1944 में इंदौर में हुआ था. उन्होंने 1958 से ही पत्रकारिता शुरू कर दी थी. वे देश के बड़े पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक थे. वे नवभारत टाइम्स और  प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे.  उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में पीएचडी की थी. वेद प्रताप वैदिक अनेक भारतीय और विदेशी शोध-संस्थानों और विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर रहे थे. वैदिक जी के परिवार में एक बेटा है जो कि खुद का बिजनेस करते हैं और उनकी बेटी प्रोफेसर हैं.

वेद प्रताप वैदिक ने 1957 में सिर्फ 13 साल की उम्र में हिन्दी के लिए सत्याग्रह किया और पहली बार जेल गए. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर अपना शोध ग्रन्थ हिन्दी में लिखा, इस वजह से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (JNU)ने उनकी छात्रवृत्ति रोक दी और बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मुद्दे पर 1966-67 में भारतीय संसद में जबर्दस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद इंदिरा गांधी सरकार की पहल पर JNU के नियमों में बदलाव हुआ और उन्हें वापस लिया गया. 

Advertisement

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
 

 

शिवपाल यादव ने जताया दुख

सपा नेता शिवपाल यादव ने वेद प्रताप वैदिक के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने इसे भारतीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
 

 

Advertisement
Advertisement