टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख पर शिकंजा कसता जा रहा है. एक तरफ जहां ईडी ने शाहजहां शेख को चौथा समन भेजा है तो वहीं, उसके करीबी भी जांच की जद में है. सामने आया है कि शुक्रवार को ईडी कोलकाता में टीएमसी नेता के करीबी व्यवसायी के घर छापेमारी कर रही है. वहीं, ईडी ने शेख शाहजहां के खिलाफ एक और नया मामला भी दर्ज किया है. जमीन हड़पने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है.
ED ने शाहजहां शेख को भेजा है चौथा समन
बता दें कि, ईडी ने बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ में पेश होने के लिए शाहजहां शेख को चौथा समन जारी किया है. समन में कहा गया है कि शाहजहां शेख को 29 फरवरी सुबह 11.30 बजे कोलकाता के CGO कॉम्प्लेक्स में पेश होना होगा. बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में टीएमसी नेता के खिलाफ ईडी ने ये चौथा समन जारी किया है.
जमीन हड़पने के मामले में नया ECIR दर्ज
ईडी ने शाहजहां शेख से जुड़े जमीन हड़पने के मामले में एक नया ECIR (मामला) दर्ज किया है. संदेशखाली और अन्य इलाकों में छापेमारी चल रही है. इससे पहले पीडीएस घोटाले में फरार शाहजहां के घर छापा मारा गया था.
राशन वितरण में 10 हजार करोड़ के घोटाले का दावा
ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता भी सामने आई. इसी सिलसिले में 5 जनवरी को ईडी की टीम जब शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था.
मनरेगा फंड को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच खींचतान
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शुक्रवार को कोलकाता में मनरेगा घोटाले में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. मनरेगा घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा एक सप्ताह में यह दूसरी छापेमारी है. पिछली बार ये छापे सरकारी कर्मचारियों और पंचायत सदस्यों के घरों पर मारे गए थे. ईडी अधिकारियों के मुताबिक यह एमजीएनईआरए फंड में अनियमितता से संबंधित है. मनरेगा फंड को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच खींचतान देखी गई, जहां टीएमसी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने फंड देना बंद कर दिया है, जबकि बीजेपी ने फंड न देने पर केंद्र फंड में टीएमसी पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
मनरेगा फंड घोटाले में भी पहले हुई थी छापेमारी
दूसरी तरफ, मनरेगा फंड में घोटाले के मामले को लेकर ईडी ने अभी हाल ही में राज्य के कुछ जिलों समेत कोलकाता के कई स्थानों पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष के कथित गबन की जांच के सिलसिले में फरवरी की शुरुआत पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर छापे मारे गए, उनमें राज्य के अधिकारियों के आवास भी शामिल थे.