देशभर में जल्द लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार की शुरुआत होने जा रही है. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों की शुरुआत होने जा रही है. इन चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है. चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपने चुनाव प्रचार और उम्मीदवारों के नामांकन के कार्य में जुटी हुई हैं.
इन सबके बीच चुनाव आयोग अनोखे तरीके से लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है और जागरूकता फैला रहा है. भारतीय चुनाव आयोग ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें चेन्नई में 6 स्कूबा डायवर्स ने अनोखे तरीके से जागरूकता फैला रहे हैं.
चुनावी मतदान की जागरूकता को लेकर गोताखोर ने 60 फीट गहरे समुद्र में डमी ईवीएम मशीन को उतारा गया और वहां वोट डाला. इस अभियान का मकसद देशभर में लोगों को उनके चुनावी अधिकार के बारे में जानकारी देना है.
बता दें कि देशभर में 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए पूरे देश के कई शहरों में मतदान किए जाएंगे. वहीं अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होंगे और 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे.