Eid Wishes, Quotes, SMS, Shayari 2022: ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस खास दिन का हर मुस्लिम को इंतजार रहता है. सभी अपने प्रियजनों से गले लग उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं. साथ ही, पुराने गिले-शिकवे भी मिटा देते हैं. इस साल अपने करीबियों को नीचे दिए गए प्यारे और खूबसूरत मैसेज भेजकर मुबाकरबाद दीजिए.
Happy Eid ul-Fitr 2022, Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Shayari
> इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया, आपको नजराना कौन सा देना है?
दुआओं और शुभकामनाओं का गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है. ईद मुबारक 2015!!
> दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद कि तरह जगमगाते रहे
Happy Eid 2015!!!
> आज ईद
कल ईद
सुबह ईद
शाम ईद
खुदा करे कि आप के हर लमहे का नाम हो ईद
Eid Mubarak 2015
> रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
> ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक.
> आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो...
ईद मुबारक.