डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने मंगलवार 14 अप्रैल को खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के IGI पर भारतीय महिला यात्री को 7.56KG कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 75.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
DRI अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दुबई से लौट रही एक भारतीय महिला नागरिक को दिल्ली स्थिति IGI एयरपोर्ट पर रोका गया. जांच के दौरान महिला के पास से 7 किलो से ज्यादा ड्रग्स मिला है. जिसकी कीमत लगभग 75.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
डीआरआई ने बताया कि महिला यात्री के सामान की जांच के दौरान पांच खाली हैंडबैग और पर्स मिले. इन बैग्स की अंदर की परतों को काटने पर सफेद रंग के पाउडर से भरे दस पैकेट बरामद हुए, जिसकी पहचान कोकीन के रूप में हुई है.
'NDPS एक्ट के तहत होगा महिला पर एक्शन'
डीआरआई के अनुसार, जब्त कोकीन का कुल वजन 7.56KG है, जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार महिला को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
DRI अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि ड्रग्स के सोर्स और संभावित तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.