scorecardresearch
 

पहले खंभे से टकराई, फिर गड्ढे में धंस गई... जब विधायक ने खुद चलाई बस तो हुआ ये हाल, देखें वीडियो

डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन के निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को एक नए बस रूट का उद्घाटन किया गया. सरकारी बस को ही झंडी दिखाने के बाद विधायक ने बस को चलाने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठे और बस जाकर गड्ढे में धंस गई. इतना ही नहीं बस के गड्ढे मे फंसने से पहले वह बिजली के खंभे से जा टकराई.

Advertisement
X
बस अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई
बस अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई

तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक नए रूट पर बस सेवा शुरू की गई. लेकिन इसके उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे डीएमके (DMK) विधायक की उस समय खासी किरकिरी हो गई, जब रूट पर बस को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने उसे चलाने की कोशिश की. 

डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन के निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को एक नए बस रूट का उद्घाटन किया गया. सरकारी बस को ही झंडी दिखाने के बाद विधायक ने बस को चलाने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठे और बस जाकर खंभे से टकरा गई. इतना ही नहीं बस के खंभे से टकराने के बाद वह गड्ढे में जा फंसी.

विधायक और लोगों ने बस को लगाया धक्का

बस के गड्ढे में धंसने की वजह से विधायक, डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोगों को उतरकर बस को धक्का लगाना पड़ा. इस हादसे की वजह से बस का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस पूरी घटना के बाद बस के ड्राइवर ने बस की स्टीयरिंग अपने हाथों में थाम ली. 

Advertisement

(रिपोर्ट: शिल्पी नायर)

देखिए कैसे सड़क पर हुए गड्ढे में समा गई पूरी कार

Advertisement
Advertisement