scorecardresearch
 

किम जोंग या जॉर्ज सोरोस... किसके साथ डिनर करना पसंद करेंगे? विदेश मंत्री का जवाब सुनकर ताली बजाने लगे लोग

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मजाकिया जवाब ने दर्शकों को मुस्कुराने और ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इससे उनकी विवाद पैदा किए बिना मुश्किल सवालों को हल करने की उनकी अनुभवी क्षमता का भी पता चलता है. फिलहाल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान  विदेश मंत्री से पूछा गया कि वह उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस में से किसके साथ डिनर करना पसंद करेंगे? जयशंकर ने बड़ी चतुराई से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अभी नवरात्रि का समय चल रहा है और मैं उपवास पर हूं."

जयशंकर के मजाकिया जवाब ने दर्शकों को मुस्कुराने और ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इससे उनकी विवाद पैदा किए बिना मुश्किल सवालों को हल करने की उनकी अनुभवी क्षमता का भी पता चलता है. सोरोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद', जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर बोले फारूख अब्दुल्ला

सोरोस पर लगते रहे हैं ये आरोप

सवाल इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बार-बार विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध रखने का आरोप लगाती है. सोरोस पर आरोप लगता है कि वह भारत की वर्तमान सरकार को कमजोर करने के लिए चलाए जा अभियानों को फंडिग कर रहे हैं.

सोरोस अपने लोकतंत्र समर्थक वकालत के लिए जाने जाते हैं और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की परमाणु महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है, जिसके कारण वैश्विक तनाव भी बनता रहा है. दोनों ही शख्सियतें विपरीत राजनीतिक विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ईमानदारी से कहूंगा, संघर्ष चाहे यूक्रेन में हो या पश्चिम एशिया में असर तो पड़ता है', जयशंकर ने जताई चिंता

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement