scorecardresearch
 

दिल्ली: मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड

दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव होने से कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश बारिश हो रही है. सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही चारों ओर बादल भी नजर आए, जिसके कारण शाम होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई. खासकर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली के इलाकों में भी हल्की हल्की बारिश हो रही है.

Advertisement
X
नई दिल्ली में सुबह को छाया रहा कोहरा.  (Photo: PTI)
नई दिल्ली में सुबह को छाया रहा कोहरा. (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली एनसीआर में अगले 2 दिन तक बनी रहेगी हल्की फुल्की बारिश
  • 29 दिसंबर के बाद से मौसम में सुधार आएगा

दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव होने से कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश बारिश हो रही है. सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही चारों ओर बादल भी नजर आए, जिसके कारण शाम होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई. खासकर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली के इलाकों में भी हल्की हल्की बारिश हो रही है.

मौसम विभाग की तरफ से पहले ही वीकेंड पर बारिश होने की भविष्यवाणी की गई थी. बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. 26 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. हल्की फुल्की बारिश दिल्ली एनसीआर में अगले 2 दिन तक बनी रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर के बाद से मौसम में सुधार आएगा. मौसम साफ होते हुए दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत रहने वाले लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा मौसम साफ होते हुए न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है.

राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी लगातार खराब होती जा रही है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है. सफर के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 429 पर है, जो बेहद खराब स्थिति होती है.

Advertisement

इन क्षेत्रों में भी हो सकती है बारिश

दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) के कुछ स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होगी. इसके अलावा राजौंद, असंध, जींद, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखोदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह (हरियाणा) गंगोह, बड़ौत , बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलाटी, सिकंदराबाद (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, अलवर (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है.

Advertisement
Advertisement