scorecardresearch
 

आज दिल्ली-NCR में कंपकंपी, हवा के बदले रुख ने बढ़ाई सर्दी, यहां चेक करें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में 17 नवंबर के दौरान रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा और 18 नवंबर की सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Advertisement
X
Delhi Weather
Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्लीवासियों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. आज सुबह सिहरन महसूस की गई. इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. नवंबर के तीसरे हफ्ते में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कोई नई मौसम प्रणाली आने की संभावना नहीं है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मैदानी क्षेत्रों में मौसमी सूखी ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Delhi Weather

उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट
इस पश्चिमी विक्षोभ (मौसम प्रणाली) के गुजरने के बाद उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है. बर्फ से ढके पहाड़ों से शुष्क और ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं ढलान से नीचे उतरकर उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंचेंगी, जिससे अगले हफ्ते की शुरुआत में पूरे क्षेत्र के तापमान में 3-4°C तक की गिरावट आ सकती है.  पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, करनाल और अंबाला में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान निचले अंकों में दर्ज किया जाएगा. यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी और 18 से 20 नवंबर 2024 के बीच न्यूनतम तापमान 15°C से कम हो सकता है.

कश्मीर में बर्फबारी से गिरेगा तापमान
बता दें कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में तेज सर्दी का आगाज होने वाला है. कारण, जम्मू-कश्मीर और ऊपरी हिमालय में हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हुई है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना  है. अगले कुछ दिनों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली इन हवाओं के कारण नमी और ठंड में बढ़ोतरी होगी. 

Advertisement

प्रणाली के गुजरने के बाद तापमान में गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ (मौसम प्रणाली) के गुजरने के बाद मैदानों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह सामान्य हो जाएगाय. पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश तक चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. अगले सप्ताह की शुरुआत में तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. पंजाब, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में पिछले चार दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

तापमान में गिरावट की संभावना
तापमान में गिरावट, हल्की हवा और रात और सुबह के समय में उच्च आर्द्रता के कारण उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की घटनाएं बढ़ने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे. नवंबर के तीसरे हफ्ते में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कोई नई मौसम प्रणाली आने की संभावना नहीं है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मैदानी क्षेत्रों में मौसमी सूखी ठंड बढ़ने की उम्मीद है. 17 नवंबर के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा 18 नवंबर की सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में 17 नवंबर के दौरान रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा और 18 नवंबर की सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 18 नवंबर की सुबह के दौरान रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Advertisement

UP सहित कई जगहों के मौसम का हाल
18 नवंबर की सुबह के समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.उपहिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में 17 से 19 नवंबर की सुबह के दौरान रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17-19 नवंबर की सुबह के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 19-21 नवंबर की सुबह के दौरान रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. असम एवं मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में 17-19 नवंबर की सुबह के दौरान रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार के कुछ हिस्सों में 18 नवंबर तक रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा और 19 नवंबर की सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों में 17 नवंबर के दौरान रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और 18 नवंबर की सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

चेन्नई में बारिश का अनुमान
चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. 17 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, और 18 नवंबर से मौसम में सुधार देखने को मिलेगा. पूर्वोत्तर मानसून का यह ब्रेक लगभग चार दिनों यानी 21 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद  अगले सप्ताहांत से मौसम की गतिविधियां फिर से सक्रिय हो सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement