scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने कहा- ED ने मांगी फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की जानकारी, प्रवर्तन निदेशालय ने कही ये बात

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया था. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि ED ने जुबैर से संबंधित जानकारी मांगी है.

Advertisement
X
फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो)
फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 जून को Alt न्यूज के को-फाउंडर को किया था अरेस्ट
  • सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का है आरोप

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस केस में ED की एंट्री हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ED ने मोहम्मद जुबैर की FIR, रिमांड के कागजात और अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी है, ताकि एजेंसी इस मामले में आगे की जांच शुरू कर सके.

हालांकि ईडी के सूत्रों ने इस बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक ED ने दिल्ली पुलिस से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मांगी है.

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से जुबैर के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. 

वहीं सूत्रों के हवाले से नई जानकारी सामने आई है कि ईडी ने आगे की कार्रवाई के लिए मोहम्मद जुबैर से संबंधित जानकारी मांगी है, लेकिन ईडी के सूत्र इस बात से इनकार कर रहे हैं.

इससे पहले मोहम्म्द जुबैर की पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट की एकल जज पीठ में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने जुबैर की गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है. HC ने पुलिस से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है.  वहीं मोहम्मद जुबैर की आज दोपहर करीब 2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी. 

Advertisement

जुबैर को 27 जून की शाम करीब 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के पास 24 घंटे के भीतर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का अधिकार है, लेकिन उसी रात उन्हें 10 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के घर ले जाया गया. उनकी गिरफ्तारी 2018 में किए गए एक ट्वीट को लेकर हुई है. 
 

 

Advertisement
Advertisement