scorecardresearch
 

दिल्ली-NRC में आफत की बारिश! कहीं ढही दीवार, कहीं गिरे पेड़, नोएडा में दो जख्मी

Rainfall Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार की शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं, कई इलाकों में बारिश आफत बनकर बरसी. आइए जानते हैं मौसम पर आईएमडी का अपडेट.

Advertisement
X
Delhi Rains (Pic Credit: PTI)
Delhi Rains (Pic Credit: PTI)

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली. गुरुवार के दिन मौसम साफ था, हालांकि, शाम होते-होते दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश देखी गई. बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन ये बारिश कई जगहों पर आफत लेकर आई है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को भी दिल्ली के मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. 

इन इलाकों में आफत लेकर आई बारिश
दिल्ली में कल हुई बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई तो कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं. पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरने की समस्या सामने आई तो वहीं सिविल लाइंस, रोहिणि और एनसीआर के अन्य इलाकों से पेड़ गिरने की खबर सामने आई. वहीं, बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ा. बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई. साउथ दिल्ली के भी कईई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. 

नोएडा में दीवार गिरने से दो घायल

नोएडा में बारिश की वजह से दीवार गिरने की घटना दर्ज की गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. इन लोगों ने बारिश से बचने के लिए सेक्टर 44 में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शरण ली थी. यहीं दीवार गिरने से दोनों घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, शाम को सात बजे के करीब ये घटना हुई.

Advertisement

सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, नई दिल्ली में सुबह 8.30 बजे से शाम को 8.30 बजे तक 5.8 मिलीमिटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम वेधशाला में 1.1 मिमी बारिश हुई जबकि लोधी रोड, रिज और आयानगर में 7.6 मिमी, 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी दिल्ली के हिस्सों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. गुरुवार की शाम को आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली.

कितना रहा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1 डिग्री ज्यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्र रह सकता है. वहीं, दिल्ली में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. 

प्रदूषण पर क्या है अपडेट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच AQI संतोषजनक माना जाता है. 101 से 200 के बीच AQI मध्यम और 201 से 300 के बीच AQI खराब माना जाता है. 301 से 400 के बीच AQI बहुत खराब माना जाता है. वहीं, 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. 

Advertisement

इन राज्यों में बारिश का अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च से 05 अप्रैल के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं जिसकी वजह से फसलों और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, बारिश के कारण कमजोर इमारतों को भी नुकसान पहुंच सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement