scorecardresearch
 

सेना में नौैकरी दिलाने के नाम पर शख्स से 5 लाख की ठगी, बिहार से दिल्ली बुलाकर लगाया चूना

दिल्ली में कुछ जालसाजों ने एक 22 साल के व्यक्ति को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने युवक को झांसा देकर बिहार से दिल्ली बुलाया था.

Advertisement
X
शख्स  से 5 लाख की ठगी
शख्स से 5 लाख की ठगी

बिहार के एक 22 साल के व्यक्ति को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर जालसाजों ने कथित तौर पर उससे 5 लाख रुपये ठग लिए. सूत्रों के अनुसार, पीड़ित कश्यप कुमार को बलविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने दिल्ली बुलाया था. उसने पैसे के बदले में उसे सेना में नौकरी दिलाने का वादा किया था. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को य जानकारी दी है.

सूत्र ने बताया,'प्रस्ताव को सही मानकर कश्यप अपने पिता के साथ 7 मार्च को दिल्ली पहुंचे.' पहुंचने पर, उन्हें एक व्यक्ति ने रिसीव किया, जो उन्हें फर्जी मेडिकल जांच के लिए दिल्ली छावनी क्षेत्र में एक स्थान पर ले गया. वहां, उनकी मुलाकात दो और व्यक्तियों से हुई, जिन्होंने खुद को सेना का अधिकारी बताया.

सूत्र ने बताया, 'मेडिकल जांच के लिए आरोपियों ने 2 लाख रुपए लिए और उन्हें धौलाकुआं के पास छोड़ दिया. अगले कुछ हफ्तों में आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर और पैसे ऐंठ लिए. 8 मार्च को कश्यप को एक महिला के बैंक खाते में 5,000 रुपए जमा करने को कहा गया. बाद में 10 मार्च को उन्हें फर्जी एडमिट कार्ड मिला. 21 मई को आरोपियों ने धौलाकुआं के पास उनसे 2.65 लाख रुपए नकद और 23 मई को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए 20,000 रुपए और ऐंठ लिए.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि 'इसके बाद जब कोई जॉइनिंग लेटर नहीं मिला और आरोपियों ने उनकी कॉल को टालना शुरू कर दिया, तो कश्यप को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने दिल्ली कैंटोनमेंट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने 25 जून को मामला दर्ज किया. अब मामले की जांच चल रही है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement