scorecardresearch
 

दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा, भारी बारिश की वजह से घर की दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत

भारी बारिश के बीच दिल्ली के जैतपुर में एक झुग्गी बस्ती में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां हरि नगर इलाके में घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. साउथ ईस्ट की डीसीपी ने बताया कि हादसे के बाद झुग्गी को खाली करा दिया गया है.

Advertisement
X
जैतपुर के हरि नगर में भारी बारिश के बीच घर की दीवार गिर गई थी. (Photo- Screengrab)
जैतपुर के हरि नगर में भारी बारिश के बीच घर की दीवार गिर गई थी. (Photo- Screengrab)

भारी बारिश के बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक घर की दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में 8 लोग घायल हुए, जिनमें सभी की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. 

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां सभी ने दम तोड़ दिया. एक अन्य शख्स हशीबुल का अस्पताल में इलाज चल रहा था और अब पता चला है कि उनकी भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में भारी बारिश, भाई-बहनों के मिलन में मौसम बना बाधक

मृतकों में पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली शामिल हैं. महिलाओं में 25 वर्षीय रुबीना और 25 वर्षीय डॉली की जान चली गई. वहीं, बच्चियों में 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की मौत हो गई है.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया

Advertisement

स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बिना देर किए मलबा हटाना शुरू कर दिया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक था और ज्यादातर लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: बर्फ, बारिश, चट्टानें या हमारी लापरवाहियां... धराली फ्लैश फ्लड के कहर की असली वजह क्या है?

हादसे के बाद झुग्गी को खाली कराया गया- डीसीपी

साइथ ईस्ट की डीसीपी ने बताया कि 10-15 साल पुरानी झुग्गियों में एक दीवार गिर गई थी. उन्होंने बताया कि यहां ज्यादातर कबाड़ी वाले लोग रहते थे. दीवार गिरने से आठ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया. शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई. दीवार की नींव कमजोर थी. पुलिस को जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया था. डीसीपी ने बताया कि हादसे के बाद झुग्गी को खाली करा दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement