दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) संज्ञान ले चुका है. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है. वहीं रविवार को इस मामले में स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में तत्काल जांच समिति के गठन का आदेश दिया गया है.
बता दें कि इस मामले में दिल्ली की आप सरकार का आधिकारिक बयान सामने आया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुराड़ी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न से संबंधित घटना के संबंध में स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में तत्काल जांच समिति के गठन का आदेश दिया. सौरभ भारद्वाज ने त्वरित जांच का आह्वान करते हुए 24 घंटे में प्रारंभिक रिपोर्ट और एक सप्ताह के भीतर अंतिम रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य सचिव से 6 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के "नरम" रवैये पर भी नाराजगी जताई है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शनिवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक सरकारी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की था. आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त या पुलिस को अगले दो दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट और एफआईआर की एक प्रति आयोग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में चार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 354, 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.