scorecardresearch
 

'दिल्ली में बिजली समस्या, AAP सरकार के जाते ही चरमराया पावर सेक्टर', पूर्व CM आतिशी का दावा

आतिशी ने कहा, "मुझे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कॉल आ रही हैं कि दस साल के बाद लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं. संगम विहार, उत्तम नगर, विकासपुरी जैसे इलाकों के लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं. कई लोगों ने मुझे कॉल करके कहा कि तीन दिनों में ही हमें एहसास हो गया कि शायद हमसे गलती हो गई है."

Advertisement
X
AAP लीडर आतिशी (तस्वीर: X/@atishi)
AAP लीडर आतिशी (तस्वीर: X/@atishi)

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में पावर कट का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "पिछले तीन दिनों से 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार बिजली कटने की शिकायतें आ रही है. यह दिल्ली के एक हिस्से में नहीं." 

आतिशी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पावर कट होने के दावे किए. उन्होंने कहा...

  • 9 फरवरी को सैनिक एन्क्लेव मोहन गार्डेन में 4 घंटे के लिए पावर कट लगा. 
  • 8 फरवरी रात को 12 बजे सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रात भर बिजली कटी रही. 
  • 10 फरवरी को राधेपुर ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे के लिए पावर कट हुआ. 
  • 10 फरवरी को विकासपुरी केजी2 इलाके में 4 घंटे का पावर कट हुआ.
  • 11 फरवरी मल्कागांज इलाके में 5 घंटे पावर कट हुआ.
  • 12 फरवरी को तिलकनगर में 1 घंटे का पावर कट हुआ.
  • 12 फरवरी को उत्तमनगर में रात भर बिजली गायब रही.

'पावर सेक्टर चरमराया...'

AAP नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी के एक पदाधिकारी ने पोस्ट किया कि संगम विहार इलाके में 6 घंटे का पावर कट हुआ. दिल्ली के तमाम इलाकों से इस तरह के सैकड़ों उदाहरण पिछले दिनों सामने आए हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ BSES और टाटा पावर की आनलाइन शिकायतें हैं. तीन दिनों पावर सेक्टर का 24 घंटे बिजली का कौलेप्स होना दिखाता है कि AAP की सरकार डे टू डे बेसिस पर पूरे बिजली के सेक्टर को मॉनीटर कर रही थी. ये भी दिखाता है कि जैसे ही AAP सरकार हटी है, पूरा पावर सेक्टर चरमरा गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली LG ने आतिशी से कही यमुना का शाप लगने की बात? देखें ब्रेकिंग न्यूज

'मुझे लोग कॉल कर रहे...'

आतिशी ने कहा, "मुझे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कॉल आ रही हैं कि दस साल के बाद लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं. संगम विहार, उत्तम नगर, विकासपुरी जैसे इलाकों के लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं. कई लोगों ने मुझे कॉल करके कहा कि तीन दिनों में ही हमें एहसास हो गया कि शायद हमसे गलती हो गई है."

उन्होंने आगे कहा कि अगर फरवरी के महीने में इतने लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं, तो मई, जून, जुलाई में क्या होगा? बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है. आज बीस राज्यों में बीजेपी की सरकार है और उन सब राज्यों में बिजली का यही हाल है. बहुत दुख की बात है कि बीजेपी चुनाव जीतने के बाद अब दिल्ली को उत्तर प्रदेश बना रही है, जैसे वहां पर बिजली जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement