scorecardresearch
 

गुजरात की ओर बढ़ रहा Cyclone Biparjoy... ये 7 जिले हैं Red Zone, तबाही के अलर्ट के बीच ग्राउंड पर NDRF और आर्मी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने 9 राज्यों को अलर्ट किया है. इतना ही नहीं गुजरात के 7 जिलों में भी भारी तबाही की आशंका है. गुजरात के तमाम इलाकों में 14-16 जून तक बारिश की संभावनाएं हैं.

Advertisement
X
गुजरात के 7 जिलों में तबाही मचा सकता है बिपरजॉय
गुजरात के 7 जिलों में तबाही मचा सकता है बिपरजॉय

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है. यह 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन इससे पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी है. बिपरजॉय के चलते गुजरात समेत 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है. बिपरजॉय से गुजरात के 7 जिलों में भारी तबाही की आशंका जताई गई है. इन जिलों में घरों, सड़कों, बिजली के पोल, पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. इतना ही नहीं सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी समेत तमाम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

बिपरजॉय का कहां होगा लैंडफॉल?

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची से टकराएगा. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. 

इन 9 राज्यों में अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है. ये राज्य गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली हैं. इतना ही नहीं चक्रवात के चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है. 


गुजरात में बिपरजॉय का कहां-कितना होगा असर?

7 जिलों में तबाही मचा सकता है बिपरजॉय

बिपरजॉय के चलते 15 जून को कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान की आशंका है. इन जिलों में कच्चे घरों को भारी नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा कुछ पक्के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement

बिजली के पोल, कच्ची-पक्की सड़कों को भी नुकसान की आशंका जताई गई है. इसके अलावा रेलवे सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों में पेड़ों, बाग-बगीचों और फसलों को भी नुकसान की आशंका जताई है. 

 

Cyclone Biparjoy: 165 KM की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, Live Tracker में देखें मूवमेंट और लोकेशन
 

गुजरात के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 जून को सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं, कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 14 जून को गुजरात के अधिकांश इलाकों में  हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में भी अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. 

 

170 किमी प्रति घंटे तक होगी हवाओं की रफ्तार

अभी बिपरजॉय 145-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने की संभावना है. 15 जून को हवाओं की रफ्तार 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. हालांकि, 16 जून से रफ्तार कम होना शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

- कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में 15 जून को हवाओं की रफ्तार 125 से 150 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. 

- कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़ , राजकोट और मोरबी जिलों में मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है. जो लोग समुद्र में हैं, उन्हें वापस लौटने की सलाह दी गई है. समुद्र से लगे इलाकों में लोगों से घरों पर रहने के लिए कहा गया है. 

30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

चक्रवाती तूफान को देखते हुए अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को निचले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6786, जामनगर में 1500, पोरबंदर में 546, द्वारका में 4820, गिर सोमनाथ में 408, मोरबी में 2000 और राजकोट में 4031 लोगों को स्थानांतरित किया गया. 

 

NDRF की 17 टीमें तैनात

चक्रवर्ती तूफान प्रभावित जिलों में NDRF की 17 और SDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. NDRF की कच्छ में चार, देवभूमि द्वारका में तीन, राजकोट में तीन , जामनगर में दो,जूनागढ़ पोरबंदर, गिरसोमनाथ, मोरबी और वलसाड में 1-1 टीम तैनात की गई हैं. बड़ौदा में तीन और गांधीनगर में एक टीम को स्टैंडबाई रखा गया. वहीं, SDRF की कच्छ, जामनगर और द्वारका में दो-दो टीम, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी, पाटन और बनासकांठा में 1-1 टीम तैनात की गई है. सूरत में एक टीम को रिजर्व रखा गया. 

Advertisement

पीएम मोदी-अमित शाह ने लिया सुरक्षा का जायजा

पीएम मोदी ने 12 जून को बिपरजॉय से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव उपाय करें. साथ ही पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि नुकसान की स्थिति में सभी आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने की तैयारी के साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करें. 

 

चक्रवात की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गुजरात सरकार से संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करने और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा. 

सेना भी अलर्ट पर

चक्रवात से निपटने के लिए सेना के अधिकारी लगातार नागरिक प्रशासन और NDRF के साथ संपर्क में हैं. सेना ने किसी भी विकट स्थिति से निपटने की योजना तैयार की है. उधर, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब तक 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी

Advertisement

गुजरात के सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इतना ही नहीं लोग किसी भी मदद के लिए 1077 पर कॉल कर सकते हैं. उद्योगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए उद्योग विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 

रेलवे ने डिजास्टर मैनेजमेंट रूम को सक्रिय कर दिया है. फील्ड स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement