scorecardresearch
 

कोविशील्ड की दो डोज के अंतर पर विवाद, बीजेपी का दावा- एस्ट्राजैनेका भी समर्थन में

कोविशील्ड के दो डोज के बीच अंतर को जारी विवाद के बीच बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया है कि एस्ट्राजैनेका के चीफ इन्वेस्टिगेटर ने देश में कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप रखने का समर्थन किया है.

Advertisement
X
सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड के दो डोज के बीच गैप बढ़ाने का फैसला लिया था. (फाइल फोटो-PTI)
सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड के दो डोज के बीच गैप बढ़ाने का फैसला लिया था. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविशील्ड के दो डोज के अंतर पर विवाद बढ़ा
  • वैज्ञानिक बोले थे- बिना सहमति बढ़ाया अंतर
  • दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर है

कोविशील्ड के दो डोज के बीच अंतर को जारी विवाद के बीच बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया है कि एस्ट्राजैनेका के चीफ इन्वेस्टिगेटर ने देश में कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप रखने का समर्थन किया है. उन्होंने इसके लिए एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें एस्ट्राजैनेका के चीफ इन्वेस्टिगेटर का इंटरव्यू है.

दरअसल, कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को वैक्सीन के लिए गठित सरकारी पैनल के तीन वैज्ञानिकों ने बताया था कि सरकार ने वैज्ञानिकों की सहमति के बगैर ही कोविशील्ड की दो डोज के बीच गैप को दोगुना बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया था, जबकि वैज्ञानिक 8 से 12 हफ्ते के बीच अंतर को लेकर सहमत थे.

इस रिपोर्ट के बाद से ही सियासत भी शुरू हो गई थी. शनिवार को अमित मालवीय ने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दावा किया कि एस्ट्राजैनेका के चीफ इन्वेस्टिगेटर ने कोविशील्ड के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर बढ़ाने का समर्थन किया है. 

कोविशील्ड की दोनों डोज के दिनों में अंतर को बदलना जरूरी नहीं: डॉ. वीके पॉल

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "देश में कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते के अंतर का समर्थन करते हुए एस्ट्राजैनेका के चीफ इन्वेस्टिगेट ने कहा कि, दूसरी डोज दूसरी और तीसरे महीने में देने पर वैक्सीन का असर काफी बढ़ जाता है."

Advertisement

केंद्र सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया था. सरकार का दावा था कि ये फैसला वैज्ञानिकों की सलाह और डेटा के आधार पर लिया गया है. हालांकि, इस पर विवाद तब शुरू हो गया, जब वैज्ञानिकों ने कहा कि वो दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर बढ़ाने पर सहमत नहीं थे.

 

Advertisement
Advertisement