
Coronavirus in India Latest Updates Today: भारत में दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. केरल में अब भी रोजाना 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल यानी 14 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले 07 फीसदी ज्यादा हैं. हालांकि, बीते 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3,51,087 रह गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,16,755 पहुंंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 284 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,43,497 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े...
| बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस | 27,176 |
| बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज | 38,012 |
| पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें | 284 |
| भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या | 3,51,087 |
| अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा | 3,33,16,755 |
| अब तक ठीक हुए कुल मरीज | 3,25,22,171 |
| कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा | 4,43,497 |
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या अब घटकर 3,51,087 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 11,120 की गिरावट आई है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.62 प्रतिशत है.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 284 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 129 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 52 कोविड मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 85.76% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 58.42% केस हैं.
> केरल- 15,876 नए मामले
> महाराष्ट्र- 3,530 नए केस
> तमिलनाडु- 1,591 नए केस
> मिजोरम- 1,185 नए केस
> आंध्र प्रदेश 1,125 नए केस
वहीं, देश में अब तक कुल 3,25,22,171 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75,89,12,277 करोड़ खुराक दी जा चुकी. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 61,15,690 लोगों को वैक्सीनेट किया गया.
दिल्ली में 0.05% कोविड संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है. जबकि 38 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.05 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकदिल्ली में पिछले साल 28 मार्च के बाद बीते सोमवार को सबसे कम 17 संक्रमण के मामले आए थे और कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी. जबकि संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर महीने में अबतक सिर्फ एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.