देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. हर दिन नए कोरोना केस का रिकॉर्ड बन रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए, जबकि 3,498 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत कई राज्य कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं. हालात ऐसे हो चले हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन-बेड्स की कमी हो रही है तो श्मशान घाट पर शवों की कतार लग रही है. इस बीच 1 मई से देश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है.
देश में कोरोना संक्रमण के आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं. नई मौतों के बाद देश में हुई कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है.
महाराष्ट्र में 828 मौतें, 62,919 लोग पॉजिटिव
देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना से त्रस्त है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,919 नए मामले सामने आए. 828 मौतें हुईं और 69,710 लोग डिस्चार्ज किए गए. महाराष्ट्र में अब एक्टिव मामले 6,62,640 हो गए हैं.
मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,925 नए केस सामने आए. इस दौरान 89 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,48,624 तक पहुंच चुका है.
उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना से एकजुट होकर मुकाबला करेंगे. सीएम उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में और ज्यादा सख्त लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत नहीं है, इसे हम पहले से ही काफी सख्ती से पालन कर रहे हैं.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,047 नए मामले सामने आए. इस दौरान 375 मौतें हुईं और 25,288 रिकवरी रिपोर्ट की गई. दिल्ली में अब एक्टिव मामले 99,361 हो गए हैं. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी कोरोना संक्रमित हो गए. उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है.
कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए व्यापारियों ने 3 मई को समाप्त होने वाले लॉकडाउन के बाद भी आगामी 10 मई तक स्वैच्छिक लॉकडाउन रखने का फैसला किया है. CAIT की ओर से घोषणा की गई है कि दिल्ली में व्यापारी आगामी 10 मई तक बाजारों में स्वैच्छिक लॉकडाउन रखेंगे.
राजधानी में कोरोना के कहर के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में और अधिक टीके मिलेंगे, तब 18+ वालों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकेगा.
इस बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिनों पहले सुनीता केजरीवाल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से वह होम क्वारनटीन थीं और घर पर ही इलाज करा रही थीं.
बंगाल में सख्त हुई पाबंदियां
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आंशिक लॉकडाउन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पॉर्लर, सिनेमा हॉल, खेल संस्थान और स्पा बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट, बार, जिम और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इस दौरान जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी की छूट रहेगी.
बंगाल में बाजारों को अब सुबह सात से 10 बजे और शाम तीन से पांच बजे तक खोलने की इजाजत होगी. सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. आपको बता दें कि बंगाल में शुक्रवार को 17,403 नए कोरोना केस मिले, जो कि अब तक के सर्वाधिक आंकड़ा है.
कर्नाटक में कोरोना का कहर
उधर, कर्नाटक में कोरोना कहर बरपा रहा है. यहां 24 घंटे में 48,296 नए कोविड केस मिले और 217 मौतें हुईं. जबकि 14,884 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले 15,23,142 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में संक्रमण की दर 25.44 फीसदी है. राज्य में गुरुवार को भी 35,024 केस मिले थे और 270 लोगों की मौत हुई थी.
सरकार ने हेल्थलाइन वर्कर्स को दी राहत
कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को एम्पावर्ड ग्रुप के साथ मीटिंग की. इसमें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार पर जानकारी दी गई.कोरोना काल में सरकार ने हेल्थलाइन वर्कर्स को दी राहत दी है. केंद्र सरकार ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए विशेष रूप से शुरू की गई बीमा योजना को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार को राज्यों के साथ समन्वय के साथ काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गरीबों को बिना किसी मुद्दे के मुफ्त राशन का लाभ मिले. पीएम ने यह भी कहा कि लंबित बीमा क्लेम के निपटान में तेजी लाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए ताकि मृतक के आश्रित समय पर लाभ उठा सकें.
यूपी में कोरोना बेलगाम!
यूपी में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,626 नए मामले सामने आए, जबकि 32,494 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 44 कोविड टेस्ट हुए, इसमें 1 लाख 8 हजार केवल आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना निगेटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं. बता दें कि सीएम योगी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 14 अप्रैल को आई थी. उसके बाद से ही वह आइसोलेशन में थे.
उधर, कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा.
हरियाणा के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन
कोरोना के चलते हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया. पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लागू होगा.
बता दें कि हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 13,947 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 97 लोगों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 93,175 पहुंच गई है.
बिहार में बढ़ा खतरा
बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 15853 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. ये बिहार के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले कई दिनों से बिहार में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. राजधानी पटना में स्थिति हर बीतते दिन के साथ बदतर होती दिख रही है. पटना लगातार संक्रमण का केंद्र बिंदु बना हुआ है और पिछले 24 घंटे में 2844 नए मामले सामने आए हैं.
1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण
देशभर में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की इजाजत होगी. लेकिन, कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर 1 मई से 18 साल से ऊपर को वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया है. कुछ राज्यों ने चुनिंदा जिलों में वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया है.