देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 1 लाख से नीचे रहे हैं. गुरुवार को देश में कोरोना के 94,052 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई. वहीं, मौतों के आंकड़े में बिहार की वजह से बड़ी उछाल देखी गई और एक दिन में मौत का आंकड़ा 6,148 बढ़ गया. इसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,51,367 नए मरीज डिस्चार्ज हो गए, जिसके बाद कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 2,76,55,493 हो गई. अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिव्यू बैठक कर सकते हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही PMO और MHA के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में कोरोना के थर्ड वेव से निपटने की तैयारियों पर चर्चा संभव है. ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हो सकती है.
तमिलनाडु सबसे ऊपर
देश में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों में तमिलनाडु सबसे ऊपर है. उसके बाद केरल और महाराष्ट्र है. पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में 17,321 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं केरल में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 16,204 और महाराष्ट्र में 10,989 रहा.
महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे में 10,989 नए कोरोना केस सामने आए. इस दौरान 16,379 लोग डिस्चार्ज हुए और 261 लोगों की जान चली गई.
> बंगाल में कोरोना वायरस के 5384 नए मामले, 95 की मौत.
> पंजाब में कोविड-19 के 66 तथा हरियाणा में 40 और रोगियों की मौत.
> राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नये मामले, 30 और लोगों की मौत.
> दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए, 36 रोगियों की मौत.
> उत्तराखंड में कोविड-19 के 513 नए मामले आए, 22 और मरीजों की मौत.
> मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 453 नए मामले आए, 36 मरीजों की मौत.
> ओडिशा में कोरोना वायरस के 6,019 नए मामले तथा 43 संक्रमितों की मौत हो गई.
> छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 954 नये मामले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई.
> उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए और 1,706 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
> बिहार में कोरोना के मामले मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए हैं.
> आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 8766 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और कोरोना से 67 मरीजों की मौत हो गई है.
> गुजरात में बुधवार को 644 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 1,675 लोग ठीक हुए और 10 की मौत हो गई.
> पंजाब में पिछले 24 घंटों में 1407 नए कोरोना मामले, 66 मौतें और 2521 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए.
> जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 1098 नए कोरोना मामले, 3046 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई.
> पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,384 नए मामले, 10,512 डिस्चार्ज और 95 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
बिहार में अचानक बढ़ गईं 3951 मौतें
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भारी संशोधन किया जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढकर 9429 हो गई जो मंगलवार को 5458 थी. राज्य में बुधवार तक मरने वालों की 5478 की संख्या के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3951 अन्य लोगों की मौत के आंकडे जोडे गए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8,000 के करीब है और अप्रैल से मरने वालों की संख्या में लगभग छह गुना वृद्धि हुई है.
कोरोना के कम होते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य में 11 जून से लॉकडाउन में कई प्रकार ढील दी जाएगी. गुजरात में 11 जून सुबह 6:00 बजे से लॉकडाउन के नियमों में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसमें रेस्टोरेंट और होटल का वक्त सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेगा. इसमें 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट में बिठाकर खाना खिलाया जा सकता है. साथ ही होम डिलीवरी रात को 12:00 बजे तक चालू रहेगी.
छोटी दुकान कॉम्प्लेक्स पान की दुकान, हेयर कटिंग सलून, मार्केट, यार्ड, ब्यूटी पार्लर और अन्य व्यापारिक संस्थान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुले रह पाएंगे. वहीं राज्य में राजनीतिक या फिर सामाजिक कार्य यानी बेसना, प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अब 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. राज्य के सभी धार्मिक स्थानों को दर्शन के लिए अब खोला जाएगा. जिसमें एक साथ 50 से अधिक लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा पाएगा.
देश में कोरोना संकट के बीच वैक्सीन नीति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक दो करोड़ लोगों को टीका दिया है. पीएम से भाषण छोड़कर हमें कुछ नहीं मिला. कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी और मौत का खेल कर रही है.