
मणिपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोग अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में राज्य के एक विद्रोही ग्रुप ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को नगद इनाम देने का एलान किया है. इस विद्रोही ग्रुप कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी ( KRA) की मौजूदा वक्त में केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार के साथ शांति वार्ता की प्रक्रिया चल रही है.
KRA ने एलान किया है कि इसके सक्रिय क्षेत्र कांगपोकपी जिले में जिन पहले तीन गांवों में पूरी तरह वैक्सीनेशन हो जाएगा, उन्हें इनाम दिया जाएगा. कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी के पब्लिसिटी सेक्रेटरी टी सिमटे ने आधिकारिक बयान जारी कर लोगों से वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की अपील की है.
उन्होंने एक बयान में कहा, 'अधिकतर लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर हिचक है. ऐसे में उनका ग्रुप और कुकी नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (KNO) अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे यूथ क्लबों और प्रमुखों के सामने चुनौती है कि वे अपने ऑपरेशनल एरिया में लोगों को जल्दी वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार करें.'
मणिपुर: BSF के जवानों का कमाल, 70 दिनों में मोटे-थुलथुले शरीर को 6 पैक्स एब्स में बदला
तीन गांवों को दिया जाएगा इनाम
कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम पूरी तरह से वैक्सीनेशन वाले पहले तीन गांवों के लिए इनाम का वादा करते हैं. जो गांव सबसे पहले पूरी तरह वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करेगा, उसे एक लाख रुपए दिया जाएगा. इसी तरह दूसरे और तीसरे गांव को क्रमश: 60,000 रुपए और 40,000 रुपए के इनाम दिए जाएंगे.

वैक्सीनेशन पर विद्रोही संगठन का जोर
बता दें कि कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी ने अपनी गतिविधियों को निलंबित रखने यानि सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स (SoO) के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हुए हैं. विद्रोही ग्रुप ने लोगों से अपील में कहा, 'अपनी आस्तीन ऊपर चढ़ा कर वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहें, आइए इस चुनौती को स्वीकार करें, आइए सैकुल क्षेत्र (सेनापति जिले का एक शहर) को कोविड-19 मुक्त बनाएं.'
इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने राज्य में पहले ऐसे विधानसभा क्षेत्र को 20 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया था, जहां सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा.