scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: नॉर्थ-ईस्ट तक पहुंचा ओमिक्रॉन, मणिपुर में तंजानिया से लौटा शख्स संक्रमित

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 दिसंबर 2021, 10:42 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: भारत में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लिहाजा यह वैरिएंट देश के 19 राज्यों को जकड़ चुका है. अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 578 हो गई है.

Omicron के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. (फाइल) Omicron के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. (फाइल)

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं. अब राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. इस बढ़ती टेंशन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. 

10:42 PM (3 वर्ष पहले)

पटना में स्वास्थ्य विभाग की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर पटना में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

10:40 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा में दो ओमिक्रॉन मरीज मिले

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा में आज ओमिक्रोन के दो और नए मामले सामने आए हैं. 

10:39 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में कोरोना के 439 केस आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 439 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई है.

8:46 PM (3 वर्ष पहले)

जवाहर नवोदय विद्यालय के 28 और छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Bikesh Tiwari

अहमदनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय के 28 और छात्र, तीन स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के कोरोना संक्रमितों छात्र और स्टाफ की तादाद 82 पहुंच गई है.

Advertisement
8:23 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले, 167 पहुंची संक्रमितों की तादाद

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद 167 पहुंच गई है.

7:28 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में दुबई से आई महिला ओमिक्रॉन संक्रमित

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र के नागपुर में दुबई से आई 29 साल की एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई है. बताया जाता है कि महिला ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी.

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 3 और मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 3 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन पीड़ितों की तादाद अब 4 पहुंच गई है.

6:59 PM (3 वर्ष पहले)

10 जनवरी से लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज, गाइडलाइन जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी. इसके लिए जरूरी होगा कि संबंधित व्यक्ति को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 39 हफ्ते का समय बीत चुका हो.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

केरल में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ा फैसला लिया है जिससे नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारी कर रहे लोगों को निराशा होगी. केरल सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के 57 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
6:11 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, आज आए 809 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना एक बार फिर मुसीबत बढ़ाता नजर आ रहा है. मुंबई में आज कोरोना के 809 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत भी हुई है.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में हर कोरोना संक्रमित की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकाणी ने ऐलान किया है कि मुंबई में 31 दिसंबर तक जितने भी लोग कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वालों की टेस्टिंग हो रही है. ये पता लगाने की कोशिश होगी कि मुंबई में कोरोना के मामले ओमिक्रॉन की वजह से तो नहीं बढ़ रहे.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में नहीं लगेगी कोई पाबंदी, सरकार ने किया साफ

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. डिप्टी सीएम के ऑफिस की ओर से बयान जारी कर ये भी कहा गया है कि प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

चुनावी राज्यों में बढ़ाएं वैक्सीनेशन- निर्वाचन आयोग

Posted by :- Bikesh Tiwari

निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनावी राज्यों में पूरी आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए.

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

बच्चों के वैक्सीनेशन पर आज गाइडलाइन जारी करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विस्तृत गाइडलाइन और एसओपी आज जारी की जाएगी.

Advertisement
4:29 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में यूके से आए 8 साल के बच्चे को ओमिक्रॉन

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओमिक्रॉन ने गोवा में भी दस्तक दे दी है. एक आठ साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. ये बच्चा 17 दिसंबर को यूके से गोवा आया था.

 

2:56 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 3 नए संक्रमित मिले

Posted by :- Hemant Pathak

धोरों की धरती राजस्थान अब ओमिक्रॉन की चपेट में हैं. यहां सोमवार को ओमिक्रॉन संक्रमण के तीन नए मरीज मिले हैं. इसमें से दो मरीज जयपुर तो एक मरीज उदयपुर में मिला है. लिहाजा राजस्थान में अब ओमिक्रॉन के 46 केस सामने आ चुके हैं. 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर में Omicron की दस्तक, तंजानिया से लौटा व्यक्ति संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

Omicron ने पूर्वोत्तर में भी दस्तक दे दी है. लिहाजा सोमवार को मणिपुर में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है. इससे प्रदेश में चिता बढ़ गई है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री में सामने आया है कि वह हाल ही में तंजानिया से लौटा था. उसकी सैंपलिंग कराई गई तो ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.

1:28 PM (3 वर्ष पहले)

MHA ने कोविड को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

Posted by :- Hemant Pathak

गृह मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है तो रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं. 

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

मिजोरम में 72 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भी बढ़ने लगा है. मिजोरम में बीते 24 घंटे में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.45 फीसदी है. इनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि 689 सैंपल में से 72 केस सामने आए हैं.
 

Advertisement
11:26 AM (3 वर्ष पहले)

कोविड के डर से अमेरिकी एयरलाइंस ने कैंसिल की 1300 फ्लाइट

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका और ब्रिटेन में रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण के डर को देखते हुए अमेरिकी एयरलाइंस ने रविवार को 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कीं. इसके चलते लोगों को अपनी यात्राएं निरस्त करनी पड़ीं. 
 

11:20 AM (3 वर्ष पहले)

बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने पर इजराइल के पीएम क्वारंटाइन हुए

Posted by :- Hemant Pathak

इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट की बेटी कोरोना संक्रमित हो गई. इसके चलते पीएम नेफ्ताली ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम की बेटी ने कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गईं. इसके बाद नेफ्ताली ने एहतियात बरतते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना के 5 केस मिले, 4 ने कोरोना को हराया

Posted by :- Hemant Pathak

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि चार लोगों ने कोरोना को हरा दिया. यह लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए. 
 

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में ओमिक्रॉन के मरीज बढ़ने लगे हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 578 हो गई है. जबकि राज्यों की बात करें तो यह 19 प्रदेशों में फैल चुका है. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6531 नए मामले सामने आए और 7141 ठीक हुए. जबकि सक्रिय केस 75841 है.
 

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में ओमिक्रॉन बरपाने लगा कहर

Posted by :- Hemant Pathak

देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में बेहताशा वृद्धि होती जा रही है. आलम ये है कि संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है. बीते दिन महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन ने कहर बरपाया. लिहाजा एक दिन में ओमिक्रॉन के 31 केस मिले हैं. इनमें मुंबई 27, ठाणे 2, पुणे ग्रामीण 1, अकोला में 1 केस मिला है. जबकि बीते दिन दिल्ली में दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले सामने आए हैं.  दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम और ओडिशा में भी संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
8:28 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ने लगा डर, Omicron ने ली पहली जान

Posted by :- Hemant Pathak

ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा है. यहां बीते दिन 6000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं न्यू साउथ वेल्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट से एक व्यक्ति की जान चली गई. बता दें कि पश्चिमी सिडनी में ओमिक्रॉन से 80 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगी हुई थी.

4:54 AM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस में 24 घंटे के भीतर COVID के 1 लाख से ज्यादा केस

Posted by :- neeraj choudhary

फ्रांस में पहली बार एक ही दिन में 100,000 से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से यहां पिछले एक महीने में COVID-19 से पीड़ित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या दोगुनी हो गई है. पेरिस क्षेत्र में 100 में से 1 शख्स पिछले एक सप्ताह में कोविड पॉजिटिव निकला है. अधिकांश मामले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़े हुए हैं. सरकारी विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में फ्रांस में इसका और भी इजाफा होगा. ओमिक्रॉन पहले से ही पूरे ब्रिटेन में हाहाकार मचा रहा है. फ्रांस में पिछले एक सप्ताह में वायरस से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 122,000 से अधिक हो गया है. 

Advertisement
Advertisement