Omicron के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. (फाइल) New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं. अब राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. इस बढ़ती टेंशन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है.
देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर पटना में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.
हरियाणा में आज ओमिक्रोन के दो और नए मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 439 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई है.
अहमदनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय के 28 और छात्र, तीन स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के कोरोना संक्रमितों छात्र और स्टाफ की तादाद 82 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद 167 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में दुबई से आई 29 साल की एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई है. बताया जाता है कि महिला ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी.
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 3 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन पीड़ितों की तादाद अब 4 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी. इसके लिए जरूरी होगा कि संबंधित व्यक्ति को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 39 हफ्ते का समय बीत चुका हो.
केरल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ा फैसला लिया है जिससे नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारी कर रहे लोगों को निराशा होगी. केरल सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के 57 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना एक बार फिर मुसीबत बढ़ाता नजर आ रहा है. मुंबई में आज कोरोना के 809 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत भी हुई है.
बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकाणी ने ऐलान किया है कि मुंबई में 31 दिसंबर तक जितने भी लोग कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वालों की टेस्टिंग हो रही है. ये पता लगाने की कोशिश होगी कि मुंबई में कोरोना के मामले ओमिक्रॉन की वजह से तो नहीं बढ़ रहे.
पंजाब सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. डिप्टी सीएम के ऑफिस की ओर से बयान जारी कर ये भी कहा गया है कि प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनावी राज्यों में पूरी आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए.
देश में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विस्तृत गाइडलाइन और एसओपी आज जारी की जाएगी.
ओमिक्रॉन ने गोवा में भी दस्तक दे दी है. एक आठ साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. ये बच्चा 17 दिसंबर को यूके से गोवा आया था.
धोरों की धरती राजस्थान अब ओमिक्रॉन की चपेट में हैं. यहां सोमवार को ओमिक्रॉन संक्रमण के तीन नए मरीज मिले हैं. इसमें से दो मरीज जयपुर तो एक मरीज उदयपुर में मिला है. लिहाजा राजस्थान में अब ओमिक्रॉन के 46 केस सामने आ चुके हैं.
Omicron ने पूर्वोत्तर में भी दस्तक दे दी है. लिहाजा सोमवार को मणिपुर में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है. इससे प्रदेश में चिता बढ़ गई है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री में सामने आया है कि वह हाल ही में तंजानिया से लौटा था. उसकी सैंपलिंग कराई गई तो ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.
गृह मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है तो रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं.
कोरोना नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भी बढ़ने लगा है. मिजोरम में बीते 24 घंटे में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.45 फीसदी है. इनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि 689 सैंपल में से 72 केस सामने आए हैं.
कोरोना संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका और ब्रिटेन में रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण के डर को देखते हुए अमेरिकी एयरलाइंस ने रविवार को 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कीं. इसके चलते लोगों को अपनी यात्राएं निरस्त करनी पड़ीं.
इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट की बेटी कोरोना संक्रमित हो गई. इसके चलते पीएम नेफ्ताली ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम की बेटी ने कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गईं. इसके बाद नेफ्ताली ने एहतियात बरतते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि चार लोगों ने कोरोना को हरा दिया. यह लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए.
भारत में ओमिक्रॉन के मरीज बढ़ने लगे हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 578 हो गई है. जबकि राज्यों की बात करें तो यह 19 प्रदेशों में फैल चुका है. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6531 नए मामले सामने आए और 7141 ठीक हुए. जबकि सक्रिय केस 75841 है.
देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में बेहताशा वृद्धि होती जा रही है. आलम ये है कि संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है. बीते दिन महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन ने कहर बरपाया. लिहाजा एक दिन में ओमिक्रॉन के 31 केस मिले हैं. इनमें मुंबई 27, ठाणे 2, पुणे ग्रामीण 1, अकोला में 1 केस मिला है. जबकि बीते दिन दिल्ली में दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम और ओडिशा में भी संक्रमित मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा है. यहां बीते दिन 6000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं न्यू साउथ वेल्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट से एक व्यक्ति की जान चली गई. बता दें कि पश्चिमी सिडनी में ओमिक्रॉन से 80 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगी हुई थी.
फ्रांस में पहली बार एक ही दिन में 100,000 से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से यहां पिछले एक महीने में COVID-19 से पीड़ित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या दोगुनी हो गई है. पेरिस क्षेत्र में 100 में से 1 शख्स पिछले एक सप्ताह में कोविड पॉजिटिव निकला है. अधिकांश मामले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़े हुए हैं. सरकारी विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में फ्रांस में इसका और भी इजाफा होगा. ओमिक्रॉन पहले से ही पूरे ब्रिटेन में हाहाकार मचा रहा है. फ्रांस में पिछले एक सप्ताह में वायरस से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 122,000 से अधिक हो गया है.