New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात ऐलान कर दिया है कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जाएगी. साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप लेता जा रहा है.
महाराष्ट्र से आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मुंबई से 27 और ठाणे से 2 मामले हैं. पुणे ग्रामीण और अकोला से 1-1 मामला सामने आया है. अब तक, महराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रिमत लोगों की संख्या 141 हो चुकी है.
मुंबई में आज कोविड के 922 नए मामले सामने आए हैं. कोविड से आज मुंबई में 2 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मुंबई में 4,295 एक्टिव केस मौजूद हैं.
गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में कोविड के 68 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में बीते हफ्ते भर में 170 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के 5 पारिवार वालों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली एनसीडीसी को भेजे गए थे. इन 5 में से दो सैंपल ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं.
हाल ही में कनाडा से लौटी हिमाचल के मंडी में रहने वाली एक महिला के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 10 नमूने भेजे थे, जिनमें से एक ओमिक्रॉन पॉज़िटिव पाया गया है. महिला को आइसोलेशन में रखा गया है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने नए प्रतिबंधों को लेकर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "सीएम ने अधिकारियों से मुलाकात की और ओमिक्रॉन और उन प्रतिबंधों के बारे में चर्चा की जिन्हें नए साल से पहले तैयार करने की आवश्यकता है. राज्य भर में 28 दिसंबर को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 10 दिनों की अवधि के लिए रात का कर्फ्यू रहेगा.'' उन्होंने बताया कि ''सामूहिक सार्वजनिक समारोहों को राज्य भर में प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही पब और रेस्तरां में केवल 50% बैठने की क्षमता की अनुमति है."
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 108 और दिल्ली में 79 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 422 हो चुका है. इस समय कुल 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात और तेलंगाना में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.
आंध्रप्रदेश में ओमिक्रॉन के 2 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इसके कुल 6 केस हो गए हैं. प्रकाशम जिले का एक 48 वर्षीय पुरुष यात्री 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद और फिर ओंगोल आया था. 19 दिसंबर को उसके सैंपल एकत्र किए गए और 20 दिसंबर को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया था और 25 दिसंबर को उसे ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया. इसके अलावा ब्रिटेन से आए 51 साल के एक शख्स भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर देश दुनिया में तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं. सरकारें एक जगह बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने को रोक रही हैं. उधर, महाराष्ट्र के नासिक जिले के ओझार इलाके में शनिवार को बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया. इस पारंपरिक आयोजन में लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हुई. इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम कार्यक्रम में COVID नियमों के उल्लंघन के लिए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से नाइट कफ्यू समेत राज्य के सबसे बड़े शहर मुंबई में पार्टियों और समारोहों पर बैन लगा दिया गया है.