scorecardresearch
 
Advertisement

Live: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 141 हुई, आज 31 नए मामले सामने आए

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2021, 7:52 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्‍टर डोज भी दी जाएगी. साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप लेता जा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के केस 400 पार हो गए हैं. इसके मद्देनजर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात ऐलान कर दिया है कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्‍टर डोज भी दी जाएगी. साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप लेता जा रहा है.  

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले सामने आए

Posted by :- Parul Chandra

महाराष्ट्र से आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मुंबई से 27 और ठाणे से 2 मामले हैं. पुणे ग्रामीण और अकोला से 1-1 मामला सामने आया है. अब तक, महराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रिमत लोगों की संख्या 141 हो चुकी है.

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोविड के 922 नए मामले सामने आए

Posted by :- Parul Chandra

मुंबई में आज कोविड के 922 नए मामले सामने आए हैं. कोविड से आज मुंबई में 2 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मुंबई में 4,295 एक्टिव केस मौजूद हैं.

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में कोविड के 68 नए मामले

Posted by :- Parul Chandra

गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में कोविड के 68 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में बीते हफ्ते भर में 170 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ के ओमिक्रॉन पॉजिटिव व्यक्ति के 2 परिवार वाले भी पॉज़िटिव पाए गए

Posted by :- Parul Chandra

चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के 5 पारिवार वालों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली एनसीडीसी को भेजे गए थे. इन 5 में से दो सैंपल ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
4:24 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में भी मिला पहला ओमिक्रॉन का केस

Posted by :- Parul Chandra

हाल ही में कनाडा से लौटी हिमाचल के मंडी में रहने वाली एक महिला के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 10 नमूने भेजे थे, जिनमें से एक ओमिक्रॉन पॉज़िटिव पाया गया है. महिला को आइसोलेशन में रखा गया है.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन को लेकर कर्नाटक में लगे नए प्रतिबंध

Posted by :- Mrinal Sinha

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने नए प्रतिबंधों को लेकर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "सीएम ने अधिकारियों से मुलाकात की और ओमिक्रॉन और उन प्रतिबंधों के बारे में चर्चा की जिन्हें नए साल से पहले तैयार करने की आवश्यकता है. राज्य भर में 28 दिसंबर को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 10 दिनों की अवधि के लिए रात का कर्फ्यू रहेगा.'' उन्होंने बताया कि ''सामूहिक सार्वजनिक समारोहों  को राज्य भर में प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही पब और रेस्तरां में केवल 50% बैठने की क्षमता की अनुमति है." 

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

देश में 422 हुआ ओमिक्रॉन का आंकड़ा

Posted by :- Mrinal Sinha

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 108 और दिल्ली में 79 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 422 हो चुका है. इस समय कुल 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात और तेलंगाना में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.

8:10 AM (4 वर्ष पहले)

आंध्रप्रदेश में आए ओमिक्रॉन के 2 और मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

आंध्रप्रदेश में ओमिक्रॉन के 2 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इसके कुल 6 केस हो गए हैं. प्रकाशम जिले का एक 48 वर्षीय पुरुष यात्री 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद और फिर ओंगोल आया था. 19 दिसंबर को उसके सैंपल एकत्र किए गए और 20 दिसंबर को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया था और 25 दिसंबर को उसे ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया. इसके अलावा ब्रिटेन से आए 51 साल के एक शख्स भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.

2:43 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: नासिक में हुई बैलगाड़ी दौड़, COVID नियमों का हुआ खुला उल्लंघन

Posted by :- neeraj choudhary

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर देश दुनिया में तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं. सरकारें एक जगह बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने को रोक रही हैं. उधर, महाराष्ट्र के नासिक जिले के ओझार इलाके में शनिवार को बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया. इस पारंपरिक आयोजन में लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हुई. इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम कार्यक्रम में COVID नियमों के उल्लंघन के लिए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से नाइट कफ्यू समेत राज्य के सबसे बड़े शहर मुंबई में पार्टियों और समारोहों पर बैन लगा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement