scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: तेजी से बढ़ रहे Omicron केस, अब तक 346... PM मोदी ने की समीक्षा बैठक

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2021, 11:46 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: यूके में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. आलम ये है कि खतरा अब रोजाना बढ़ रहा है, क्योंकि यूके में कोविड के एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका नया वैरिएंट भयावह होता जा रहा है. तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के केस 316 हो गए हैं.

हाइलाइट्स

  • यूके में कोरोना के एक दिन में एक लाख केस पार
  • भारत में ओमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं अब तक

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: यूके में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. आलम ये है कि खतरा अब रोजाना बढ़ रहा है, क्योंकि यूके में कोविड के एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका नया वैरिएंट भयावह होता जा रहा है.तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं देशभर में अब ओमिक्रॉन के केस 316 हो गए हैं.

11:46 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कल जारी होंगी गाइडलाइन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर उद्धव सरकार कल नई गाइडलाइन जारी करेगी. कोरोना टास्क फोर्स की सीएम उद्धव के साथ बैठक में यह फैसला हुआ. 

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 118 नए मामले

Posted by :- Akash Shukla

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने अब चिंता भी बढ़ानी शुरू कर दी है. राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मौत की भी खबर है.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की समीक्षा बैठक

Posted by :- Akash Shukla

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम देश में COVID-19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय बैठक में देश भर में महामारी की स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. 

8:47 PM (4 वर्ष पहले)

गौतम बुद्ध नगर कोरोना अपडेट

Posted by :- Akash Shukla

जिले में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63,498 पहुंच गया है. वहीं अबतक 62,989 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 41 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 468 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है. 

Advertisement
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, अबतक 346

Posted by :- Akash Shukla

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 346 केस सामने आ चुके है. इसी बीच पीएम मोदी भी बड़ी बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर जल्द ही सरकार कोई नया फैसला ले सकती है. 

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

देश भर में ओमिक्रॉन के मामले 300 पार

Posted by :- Akash Shukla

देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है. गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए ये संख्या 300 पार कर गई. जिसके बाद अबतक के मामले 316 हो गए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिल नाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आ चुका है.   

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले

Posted by :- Akash Shukla

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1 मौत की भी खबर है. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में ओमिक्रॉन के केस

Posted by :- Akash Shukla

ओडिशा में गुरुवार को जांच के बाद ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ओडिशा में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की कुल 4 हो गई है. इससे पहले ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतार से लौट 2 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था. 

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र ने राज्यों से कहा, कोरोना को लेकर सतर्क रहें 

Posted by :- Hemant Pathak

केंद्र ने ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के खतरे को हल्के में न लें. साथ ही नए पॉजिटिव केसों के साथ ही इसकी वृद्धि दर पर बारीकी से नजर रखें. कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें.
 

Advertisement
2:21 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले, हम लॉकडाउन नहीं चाहते, हालात की गंभीरता को समझें

Posted by :- Hemant Pathak

देश के करीब 17 राज्यों में अमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है. इसमें महाराष्ट्र अब तक टॉप पर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए हालातों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. क्योंकि हम दोबारा से लॉकडाउन नहीं चाहते हैं. उन्होंने सदन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहनें. साथ ही विपक्षी दल इस मुद्दे पर पूरी जिम्मेदारी से बात करें.
 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगानाः ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ग्रामीणों ने लगाया 10 दिन का लॉकडाउन

Posted by :- Hemant Pathak

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में लॉकडाउन लगा दिया. तेलंगाना के राजन्ना-सिरसिला जिले के  गुडेम गांव के लोगों ने गांव में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि तेलंगाना के किसी गांव में ओमिक्रॉन के चलते पहली बार किसी गांव के लोगों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. खाड़ी का एक व्यक्ति हाल ही में राजन्ना सिरिसिला जिले के मुस्ताबाद क्षेत्र के गुडेम गांव लौटा था. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद लोगों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. (इनपुट-आशीष पांडेय)
 

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरातः CM भूपेंद्र पटेल ने कोरोना की समीक्षा के लिए बुलाई स्वास्थ्य विभाग की बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

गुजरात में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग बुलाई गई है. इसमें सूबे के मुखिया भूपेंद्र पटेल कोरोना के केसों की समीक्षा करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रिषिकेश पटेल और हेल्थ विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9 नए केस मिले हैं. लिहाजा प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल केस 23 हो गए हैं.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में नाइजीरिया से लौटे दो नाबालिग ओमिक्रॉन संक्रमित, देशभर में 287 मरीज मिले

Posted by :- Hemant Pathak

ओडिशा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए मरीज सामने आए हैं. जांच में सामने आया है कि दोनों संक्रमितों की उम्र 11 से 15 साल के बीच है. अब राज्य में ओमिक्रॉन के 4 मरीज हो गए हैं. बता दें कि दोनों मरीज नाइजीरिया से लौटे थे. हालांकि दोनों को भुवनेश्वर में आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि अब तक देशभर में ओमिक्रॉन के 287 मरीज मिल चुके हैं.
 

12:07 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में कोरोना के 182 नए मरीज मिले, ओमिक्रॉन के 38 केस हुए

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. अब हालात ये हैं कि रोजाना ओमिक्रॉन के केसों में बेहताशा वृद्धि हो रही है. गुरुवार को तेलंगाना में जहां कोरोना के 182 नए केस सामने आए हैं, वहीं ओमिक्रॉन के 38 मरीज मिले हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण ने एक मरीज की जान ले ली.
 

Advertisement
11:30 AM (4 वर्ष पहले)

फरीदाबाद में कनाडा से लौटी युवती में मिला Omicron वैरिएंट

Posted by :- Hemant Pathak

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. बता दें कि वह कनाडा से लौटी है. सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद मरीज के संपर्क में आए दो लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पर समीक्षा बैठक के लिए सचिवालय पहुंचे सीएम केजरीवाल

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना के बढ़ते केसों की समीक्षा बैठक के लिए सचिवालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. थोड़ी देर में शुरू बैठक शुरू होगी. इसमें दिल्ली में कोरोना के हालात पर मंथन किया जाएगा. साथ ही इससे बचाव पर सीएम केजरीवाल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.
 

10:26 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन विस्फोट, 34 नए संक्रमित मिले

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन संक्रमण का विस्फोट हो गया है. यहां ओमिक्रॉन के 34 नए संक्रमित सामने आए हैं. जबकि 23 लोगों के जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजे गए हैं, जिनका परिणाम आना अभी बाकी है. हालांकि सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया. ओमिक्रॉन के इतने केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 271 मरीज सामने आ चुके हैं. (इनपुट-प्रमोद)

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

Omicron के खतरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल 11 बजे करेंगे समीक्षा बैठक

Posted by :- Hemant Pathak


ओमिक्रॉन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बता दें कि यह बैठक सचिवालय में बुलाई गई है. इसमें संबधित मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इसमें अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. (इनपुट- पंकज जैन)
 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Hemant Pathak

देश में ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे स्कूल समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में बच्चे संक्रमति मिले हैं. अब स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. 

Advertisement
8:18 AM (4 वर्ष पहले)

17 राज्यों में ओमिक्रॉन की दहशत, आज पीएम करेंगे समीक्षा बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं. इसे देखते हुए अब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में COVID-19 के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 6:30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नए साल के जश्न से पहले कुछ सख्ती लगाई जा सकती है, राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं, ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके. साथ ही कोरोना की लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य इंतजामों का भी जायजा ले सकते हैं.

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

देश के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन की दहशत, आज पीएम करेंगे समीक्षा बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. देश के 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं. इसे देखते हुए अब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में COVID-19 के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार तक दिल्ली में 184 कंटेनमेंट जोन्स हो गए. इनमें से 83 कंटेनमेंट जोन्स सिर्फ साउथ दिल्ली जिले में हैं. 
 

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

फ्रांस में भी बेकाबू होने लगे कोरोना के केस

Posted by :- Hemant Pathak

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों में बेहताशा इजाफा हो रहा है, मसलन फ्रांस में एक दिन में कोरोना के 84,272 संक्रमित मिले हैं. जो कि अपने रिकॉर्ड के बेहद करीब है. यहां बीते साल 87000 केस सामने आए थे. जबकि इसी साल अप्रैल में कोरोना के 84,999 के मरीज मिले थे.

6:40 AM (4 वर्ष पहले)

यूके में एक दिन में कोविड केस एक लाख पार

Posted by :- Hemant Pathak

कोविड-19 अपना कहर बरपाने के लिए तैयार है. लिहाजा यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं. जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे. यूके के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना 28 दिन में 140 लोगों को निगल गया. बता दें कि कोरोना की पिछली लहर में यूके में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे.  

6:18 AM (4 वर्ष पहले)

फ्रांस में दर्ज किए गए 84,272 नए कोरोना मामले

Posted by :- atul kushwaha

फ्रांस ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 84,272 नए कोविड ​​-19 के मामले सामने आए. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि इस महीने के अंत तक 100,000 से अधिक नए संक्रमण हो सकते हैं. (एजेंसी)

Advertisement
4:17 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका ने दी फाइजर की गोली को मंजूरी, अब घर में ही हो सकेगा कोविड का इलाज

Posted by :- atul kushwaha

अमेरिका ने फाइजर की कोविड 19 गोली को घरेलू इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी का कहना है कि ये गोली कोरोना मरीजों के लिए फायदेमंद है और नए वैरिएंट पर भी प्रभावी है. फाइजर इंक ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन ने एंटीवायरल COVID-19 गोली को मंजूरी दे दी है. इससे यह कोरोना वायरस के लिए पहला घरेलू उपचार हो सकेगा. दावा है कि यह गोली वायरस को तेजी से फैलने से रोकती है. (एजेंसी)

1:59 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में आज एक ही दिन में 9 नए ओमिक्रॉन के मामले आए सामने, राज्य में कुल 23 केस

Posted by :- atul kushwaha

गुजरात में आज एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 23 केस मिल चुके हैं. इनमें जींस महेसाणा में 2,  आणंद में 2 और अहमदाबाद में पांच ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं. यहां 19 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जबकि चार को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

12:37 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में 23 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, 14 दिनों के लिए किया गया होम आइसोलेट

Posted by :- atul kushwaha

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैत्र सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे. अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है.

Advertisement
Advertisement