New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: यूके में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. आलम ये है कि खतरा अब रोजाना बढ़ रहा है, क्योंकि यूके में कोविड के एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका नया वैरिएंट भयावह होता जा रहा है.तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं देशभर में अब ओमिक्रॉन के केस 316 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर उद्धव सरकार कल नई गाइडलाइन जारी करेगी. कोरोना टास्क फोर्स की सीएम उद्धव के साथ बैठक में यह फैसला हुआ.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने अब चिंता भी बढ़ानी शुरू कर दी है. राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मौत की भी खबर है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम देश में COVID-19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय बैठक में देश भर में महामारी की स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
जिले में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63,498 पहुंच गया है. वहीं अबतक 62,989 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 41 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 468 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है.
कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 346 केस सामने आ चुके है. इसी बीच पीएम मोदी भी बड़ी बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर जल्द ही सरकार कोई नया फैसला ले सकती है.
देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है. गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए ये संख्या 300 पार कर गई. जिसके बाद अबतक के मामले 316 हो गए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिल नाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आ चुका है.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1 मौत की भी खबर है.
ओडिशा में गुरुवार को जांच के बाद ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ओडिशा में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की कुल 4 हो गई है. इससे पहले ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतार से लौट 2 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था.
केंद्र ने ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के खतरे को हल्के में न लें. साथ ही नए पॉजिटिव केसों के साथ ही इसकी वृद्धि दर पर बारीकी से नजर रखें. कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें.
देश के करीब 17 राज्यों में अमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है. इसमें महाराष्ट्र अब तक टॉप पर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए हालातों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. क्योंकि हम दोबारा से लॉकडाउन नहीं चाहते हैं. उन्होंने सदन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहनें. साथ ही विपक्षी दल इस मुद्दे पर पूरी जिम्मेदारी से बात करें.
तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में लॉकडाउन लगा दिया. तेलंगाना के राजन्ना-सिरसिला जिले के गुडेम गांव के लोगों ने गांव में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि तेलंगाना के किसी गांव में ओमिक्रॉन के चलते पहली बार किसी गांव के लोगों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. खाड़ी का एक व्यक्ति हाल ही में राजन्ना सिरिसिला जिले के मुस्ताबाद क्षेत्र के गुडेम गांव लौटा था. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद लोगों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. (इनपुट-आशीष पांडेय)
गुजरात में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग बुलाई गई है. इसमें सूबे के मुखिया भूपेंद्र पटेल कोरोना के केसों की समीक्षा करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रिषिकेश पटेल और हेल्थ विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9 नए केस मिले हैं. लिहाजा प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल केस 23 हो गए हैं.
ओडिशा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए मरीज सामने आए हैं. जांच में सामने आया है कि दोनों संक्रमितों की उम्र 11 से 15 साल के बीच है. अब राज्य में ओमिक्रॉन के 4 मरीज हो गए हैं. बता दें कि दोनों मरीज नाइजीरिया से लौटे थे. हालांकि दोनों को भुवनेश्वर में आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि अब तक देशभर में ओमिक्रॉन के 287 मरीज मिल चुके हैं.
कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. अब हालात ये हैं कि रोजाना ओमिक्रॉन के केसों में बेहताशा वृद्धि हो रही है. गुरुवार को तेलंगाना में जहां कोरोना के 182 नए केस सामने आए हैं, वहीं ओमिक्रॉन के 38 मरीज मिले हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण ने एक मरीज की जान ले ली.
हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. बता दें कि वह कनाडा से लौटी है. सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद मरीज के संपर्क में आए दो लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है.
कोरोना के बढ़ते केसों की समीक्षा बैठक के लिए सचिवालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. थोड़ी देर में शुरू बैठक शुरू होगी. इसमें दिल्ली में कोरोना के हालात पर मंथन किया जाएगा. साथ ही इससे बचाव पर सीएम केजरीवाल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.
तमिलनाडु में ओमिक्रॉन संक्रमण का विस्फोट हो गया है. यहां ओमिक्रॉन के 34 नए संक्रमित सामने आए हैं. जबकि 23 लोगों के जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजे गए हैं, जिनका परिणाम आना अभी बाकी है. हालांकि सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया. ओमिक्रॉन के इतने केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 271 मरीज सामने आ चुके हैं. (इनपुट-प्रमोद)
ओमिक्रॉन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बता दें कि यह बैठक सचिवालय में बुलाई गई है. इसमें संबधित मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इसमें अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. (इनपुट- पंकज जैन)
देश में ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे स्कूल समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में बच्चे संक्रमति मिले हैं. अब स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं. इसे देखते हुए अब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में COVID-19 के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 6:30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नए साल के जश्न से पहले कुछ सख्ती लगाई जा सकती है, राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं, ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके. साथ ही कोरोना की लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य इंतजामों का भी जायजा ले सकते हैं.
देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. देश के 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं. इसे देखते हुए अब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में COVID-19 के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार तक दिल्ली में 184 कंटेनमेंट जोन्स हो गए. इनमें से 83 कंटेनमेंट जोन्स सिर्फ साउथ दिल्ली जिले में हैं.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों में बेहताशा इजाफा हो रहा है, मसलन फ्रांस में एक दिन में कोरोना के 84,272 संक्रमित मिले हैं. जो कि अपने रिकॉर्ड के बेहद करीब है. यहां बीते साल 87000 केस सामने आए थे. जबकि इसी साल अप्रैल में कोरोना के 84,999 के मरीज मिले थे.
कोविड-19 अपना कहर बरपाने के लिए तैयार है. लिहाजा यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं. जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे. यूके के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना 28 दिन में 140 लोगों को निगल गया. बता दें कि कोरोना की पिछली लहर में यूके में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे.
फ्रांस ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 84,272 नए कोविड -19 के मामले सामने आए. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि इस महीने के अंत तक 100,000 से अधिक नए संक्रमण हो सकते हैं. (एजेंसी)
अमेरिका ने फाइजर की कोविड 19 गोली को घरेलू इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी का कहना है कि ये गोली कोरोना मरीजों के लिए फायदेमंद है और नए वैरिएंट पर भी प्रभावी है. फाइजर इंक ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन ने एंटीवायरल COVID-19 गोली को मंजूरी दे दी है. इससे यह कोरोना वायरस के लिए पहला घरेलू उपचार हो सकेगा. दावा है कि यह गोली वायरस को तेजी से फैलने से रोकती है. (एजेंसी)
गुजरात में आज एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 23 केस मिल चुके हैं. इनमें जींस महेसाणा में 2, आणंद में 2 और अहमदाबाद में पांच ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं. यहां 19 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जबकि चार को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैत्र सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे. अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है.