scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थान में कोरोना विस्फोट, ओमिक्रॉन के 5 केस मिले

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 दिसंबर 2021, 11:13 PM IST

दुनियाभर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट मुश्किलें बढ़ाते जा रहा है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. देश में अब तक के कुल केसों की बात करें तो आंकड़ा 134 पहुंच चुका है.

Omicron   (FILE) Omicron (FILE)

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: तेलंगना और महाराष्ट्र सहित कुल 11 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पाया गया है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और चंडीगढ़ शामिल हैं.  WHO और वैज्ञानिक इस वैरिएंट को लेकर लगातार आगाह कर रहे हैं. 

11:13 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में टीकाकरण पर नजर

Posted by :- Tirupati Srivastava
8:42 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 48 पहुंचा

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज राज्य में ओमिक्रॉन के 8 और नए मामले आ गए हैं. इनमें से 4 मरीज मुंबई एयरपोर्ट सर्विलांस, 3 सतारा और 1 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र का है. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 48 हो गया है.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

BMC ने जारी कीं गाइडलाइन्स

Posted by :- Tirupati Srivastava

BMC ने आने वाले 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे और नए साल के जश्न को लेकर कुछ खास गाइडलाइन्स जारी की हैं. इसके तहत कहा गया है कि बंद हॉल में किसी कार्यक्रम के लिए हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगी. वहीं, खुले वेन्यु में क्षेत्र की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत लोगों को ही हिस्सा लेने की इजाजत होगी. अगर किसी कार्यक्रम के लिए एक हजार से अधिक लोगों को एक साथ जुटना है तो इसके लिए लोकल डिजास्टर मैनेमेंट अथॉरिटी से पहले से अप्रूवल लेना जरूरी होगा. सभी होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल और अन्य सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को उपस्थिति के संबंध में नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थान में कोरोना विस्फोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थान में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक संस्थान में 14 कोरोना मामले सामने आए हैं तो वहीं दूसरी संस्थान में 19 केस देखने को मिले हैं. चिंता की बात ये भी है कि इन 33 मामलों में से पांच ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस हैं. 

Advertisement
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने 4 बड़े निजी अस्पतालों को ओमिक्रॉन का डेडिकेटेड सेंटर बनाया

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना के नए खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में हैं. लिहाजा सरकार ने 4 बड़े निजी अस्पतालों को ओमिक्रॉन का डेडिकेटेड सेंटर बनाया है. इसमें गंगाराम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) को शामिल किया गया है. इन चारों अस्पतालों में ओमिक्रॉन का इलाज हो सकेगा. इससे पहले केवल लोकनायक अस्पताल ओमिक्रॉन का डेडिकेटेड सेंटर था. लिहाजा अब दिल्ली के कुल 5 अस्पतालों में ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज हो सकेगा.
 

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

नवी मुंबई: 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Panna Lal

नवी मुंबई के एक स्कूल में एक साथ 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी छात्र 8वीं कक्षा से लेकर 11वीं तक के छात्र हैं. स्कूल में आज बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है. स्कूल के सभी 600 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. 

स्कूल में कोरोना संक्रमण का कतर से कनेक्शन निकला है. नवी मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस स्कूल में पढ़ रहे एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सावधानीवश पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया. इस टेस्ट में विदेश से आने वाले शख्स का कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव निकला लेकिन उनके बेटे का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था. इसके बाद ये बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था उसके संपर्क में आने वाले सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब स्कूल प्रशासन पूरे स्कूल के बच्चों का कोरोना टेस्ट करवा रही है.  

इनपुट- सौरव वक्तानिया

5:37 AM (4 वर्ष पहले)

टॉप अमेरिकी डॉक्टर बोले: संक्रमण बढ़ने से ओवरलोड हो जाएंगे अस्पताल

Posted by :- atul kushwaha

शीर्ष यूएस संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने शुक्रवार को कहा कि ओमिक्रॉन कई अतिरिक्त समस्याएं पैदा कर मौतों का कारण बन सकता है. फौसी ने कहा कि जब बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं तो अस्पताल में भर्ती होने की कुल संख्या जाहिर तौर पर अधिक होने वाली है.
 

4:23 AM (4 वर्ष पहले)

न्यूयॉर्क में 21,000 से अधिक लोग मिले कोरोना संक्रमित 

Posted by :- atul kushwaha

न्यूयॉर्क में शुक्रवार को 21,000 से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. यहां जांच के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. कोरोना की वजह से यहां ब्रॉडवे शो और क्रिसमस शो रद्द कर दिए गए हैं. न्यू यॉर्क के सिटी यूनिवर्सिटी में जनसंख्या स्वास्थ्य में कार्यान्वयन विज्ञान संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. डेनिस नैश ने कहा कि संक्रमण में तेजी से वृद्धि बहुत चिंता का विषय है. ओमिक्रॉन और अधिक परेशानी में डाल रहा है. राज्य द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोविड 19 के 10,300 पॉजिटिव केस  शहर में हैं. 14 जनवरी 2021 को 20,000 से कम केस सामने आए थे.
 

3:45 AM (4 वर्ष पहले)

डब्ल्यूएचओ ने कोवोवैक्स वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी

Posted by :- atul kushwaha

कोविड ​​​​-19 के खिलाफ डब्ल्यूएचओ ने एक और वैक्सीन नोवावैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है. 

Advertisement
2:05 AM (4 वर्ष पहले)

यूके में फिर कोराना विस्फोट, सामने आए 93,045 मामले, लंदन में ओमिक्रॉन केस भी बढ़े

Posted by :- atul kushwaha

यूके में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 93,045 मामले दर्ज किए, जो लगातार तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड है. ओमिक्रॉन ने लंदन और स्कॉटलैंड में डेल्टा मामलों को पछाड़ दिया है. गुरुवार को 1,691 मामले ओमिक्रॉन के सामने आए थे, इसके अगले दिन 3,201 नए मामले दर्ज किए गए. यूके में अब तक कुल मामले 14,909 दर्ज किए जा चुके हैं.
 

Advertisement
Advertisement