scorecardresearch
 

कोरोना: देश में एक हफ्ते में घटे 15 फीसदी कोविड केस, 6 महीने में सबसे कम एक्टिव मरीज

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 87 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है.

Advertisement
X
Coronavirus Active Cases in India Latest Updates Today 20 September 2021
Coronavirus Active Cases in India Latest Updates Today 20 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 30,256 नए मामले
  • बीते एक दिन में 295 कोविड मरीजों की हुई मौत
  • देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181

Covid-19 Cases Latest Updates: भारत में कोरोना मामलों को लेकर मामूली राहत की खबर है. देश में कोविड के एक्टिव मरीजों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से गिरने लगा है. देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,78,419 हो गई है. जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट कर अब  3,18,181 रह गया है, जो 183 दिन यानी 6 महीने में सबसे कम है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (सोमवार) सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 295 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक हफ्ते में कोरोना के 15 फीसदी मामले घटने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 3,18,181 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 0.95 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 3,27,15,105 कोरोना मरीज कोविड महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.72 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. 

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

भारत में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 87 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 88.86% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 64.96% नए केस हैं. केरल में बीते दिन 19,653 नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 3,413 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 1,697 मरीज और आंध्र प्रदेश में 1,337 नए मरीज मिले हैं.

State wise Corona Cases in India (DIU report)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 13,977 की कमी दर्ज की गई है. साथ ही बता दें कि बीते एक दिन यानी रविवार को 11,77,607 नमूनों की कोविड संबंधिक जांच की गई है. देश में अब तक 55,36,21,766 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement