scorecardresearch
 

BJP कैंडिडेट का समर्थन करने के लिए कह रहे थे कांग्रेस के सांसद, पार्टी ने दिया नोटिस

एक सांसद की वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें वे पार्टी नेताओं से उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का सहयोग करने की बात कह रहे हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस एक्शन में आ गई है. पार्टी ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

तेलंगाना की मोनूगोड़े विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव चल रहा है. मोनूगोड़े उपचुनाव में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोक दी है. वहीं, पार्टी के संगठन को दुरुस्त करने में जुटी कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी अंतरकलह में ही उलझी नजर आ रही है. कांग्रेस ने तेलंगाना के वरिष्ठ नेता और भोंगीर से सांसद वेंकट रेड्डी कोमिट रेड्डी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कांग्रेस की ओर से भोंगीर के अपने सांसद वेंकट रेड्डी कोमिट रेड्डी को उस दिन कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिस दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने तेलंगाना में प्रवेश किया है. कांग्रेस की ओर से वेंकट रेड्डी कोमिट रेड्डी को ये नोटिस उस कथित वॉइस रिकॉर्डिंग को लेकर जारी की है जिसमें उन्होंने मोनूगोंडे विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने की बात की थी.

कांग्रेस ने भोंगीर सीट से सांसद की कथित रिकॉर्डिंग को गंभीरता से लेते हुए अब उन्हें कारण बताओ नोटिस दे दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति के सदस्य तारिक अनवर ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी सांसद बी मनिकम टैगोर ने वॉइस रिकॉर्डिंग की शिकायत की थी.

नोटिस में वेंकट रेड्डी कोमिट रेड्डी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि इस वॉइस रिकॉर्डिंग में आप कांग्रेस नेता जब्बार भाई को मोनूगोंडे विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पलवी सरवंती के खिलाफ बीजेपी कैंडिडेट का समर्थन करने के लिए कहते सुने जा रहे हैं.  ये वॉइस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी खबरें छपी हैं.

Advertisement

तारिक अनवर की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में इसे प्रथम दृष्टया पार्टी विरोधी गतिविधि बताते हुए जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. गौरतलब है कि वेंकट रेड्डी कोमिट रेड्डी के भाई राजगोपाल रेड्डी बीजेपी के टिकट पर मोनूगोंडे सीट से चुनाव मैदान में हैं. वेंकट रेड्डी की वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी जिसमें वे कांग्रेस नेताओं से उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे अपने भाई का समर्थन करने के लिए कह रहे थे.

वेंकट रेड्डी को कांग्रेस ने मोनूगोंडे उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल किया था. हालांकि, वेंकट रेड्डी ने पिछले दिनों मोनूगोंडे उपचुनाव में प्रचार नहीं करने का ऐलान कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement