scorecardresearch
 

पटना में ED दफ्तर के बोर्ड पर पोती काली स्याही, जोरदार नारेबाजी... सोनिया-राहुल पर एक्शन से दिल्ली में भी संग्राम

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना, जयपुर और चंडीगढ़ में प्रदर्शनों का असर दिखा है.

Advertisement
X
कांग्रेस वर्कर्स ने ईडी के साइन बोर्ड पर कालिक पोता
कांग्रेस वर्कर्स ने ईडी के साइन बोर्ड पर कालिक पोता

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इसके बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़कों पर हैं. दिल्ली से लेकर, पटना, चंडीगढ़ और जयपुर तक में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पटना में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए और एजेंसी के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दिया.

Advertisement

कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है, जबकि ये व्यवस्था 17 साल पहले बंद हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राजनीतिक साजिश करके इस केस को उछाला. बिहार में कल होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता. बैठक में सोनिया गांधी-राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट और रॉबर्ट वाड्रा से चल रही ईडी की पूछताछ के संबंध में चर्चा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने ED बनाई, आज वही परेशान, इसे खत्म कर देना चाहिए...'. राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट पर बोले अखिलेश

पटना में इडी साइन बोर्ड पर कालिख पोता, चप्पल मारे

कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पटना में इनकम टैक्स गोलंबर से डक बंगला चौराहे की तरफ मार्च किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे और ईडी दफ्तर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी ऑफिस के साइन बोर्ड को कालिख से पोत दिया. वे काले रंग का स्प्रे लेकर आए थे, जिससे साइन बोर्ड को काला कर दिया. पटना में ईडी ऑफिस गांधी मैदान के पास स्थित है, जहां उन्होंने साइन बोर्ड पर चप्पल भी मारे.

Advertisement

जयपुर में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं ने ईडी की चार्जशीट के खिलाफ जयपुर में भी विरोध-प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां ईडी दफ्तर पर जमकर नारेबाजी की. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस प्रदर्शन में पहुंचे. राज्य में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर और ठिकानों पर भी बीते दिन ईडी ने रेड की थी, और कमोबेश 15 ठिकानों पर तलाशी ली थी.

चंडीगढ़ में कांग्रेस का विरोध

पंजाब में भी कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और चंडीगढ़ में ईडी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक, सांसद और पूर्व मंत्री भी पहुंचे. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा और राज्य प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग भी शामिल हुए. ईडी के कम से कम 9 दफ्तरों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता

दिल्ली में ईडी-बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने ईडी चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन किए. वे यहां ईडी ऑफिस के बाहर पहुंचे थे, और एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें यहां से हटा दिया. कार्यकर्ता आज सुबह से ही दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने लगे थे, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement

झारखंड कांग्रेस ने रांची में ईडी जोनल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि ईडी केंद्र की बीजेपी नीत सरकार के इशारे पर बदले की भावना से काम कर रही है. मसलन, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने से पार्टी नेता-कार्यकर्ता काफी नाराज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement