scorecardresearch
 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में 9000 से ज्यादा डेलीगेट्स डालेंगे वोट, जानें पूरी प्रक्रिया

प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि डेलीगेट्स के पास वोटिंग आईडी होती है, जिसमें क्यूआर कोड भी लगा हुआ है. जैसे भारतीय चुनाव आयोग का वोटिंग कार्ड है, वैसे ही कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी का वोटिंग कार्ड है. इस वोटिंग कार्ड के बिना डेलीगेट चुनाव में वोट नहीं डाल सकते.  

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इस बार सबसे प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि कितने डेलीगेट चुनाव में वोट डालेंगे और इसकी क्या प्रक्रिया है. 

प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि डेलीगेट्स के पास वोटिंग आईडी होती है, जिसमें क्यूआर कोड भी लगा हुआ है. जैसे भारतीय चुनाव आयोग का वोटिंग कार्ड है, वैसे ही कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी का वोटिंग कार्ड है. इस वोटिंग कार्ड के बिना डेलीगेट चुनाव में वोट नहीं डाल सकते.  

कांग्रेस पदाधिकारी के मुताबिक, कांग्रेस के 9,000 से ज्यादा डेलीगेट्स हैं, उनके कार्ड तैयार हो चुके हैं और जो PROs हैं, वो डेलीगेट्स को कार्ड देंगे. इलेक्टोरल कॉलेज में देशभर के ब्लॉक से डेलीगेट्स आते हैं. हालांकि इस प्रक्रिया को लागू करना बहुत कठिन है. देश के हर ब्लॉक से जाकर कार्यकर्ताओं को मैप करना मुश्किल है.  

हमने अक्टूबर महीने में डिजिटल मेम्बरशिप शुरू किया. ये पूरी प्रक्रिया बहुत सीक्रेट थी. डिजिटल कार्ड प्रिंट करके दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में लेकर आया था. इन आईडी कार्ड्स का सूटकेश अब सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के पास है. हमारी टीम डेटा का यूज कर रही है. हर दिन दो बार हर कार्यकर्ता को हमारा डायरेक्ट मैसेज आता है. राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ डायरेक्ट कम्युनिकेट और इंगेज चाहते थे और अब ये हो रहा है.  

Advertisement

कांग्रेस नेता के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की अपनी एक चुनाव प्रक्रिया है. इस पूरी प्रक्रिया के बाद हमें एक चुना हुआ और काबिल अध्यक्ष मिलेगा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर चक्रवर्ती ने कहा कि राहुल गांधी सीनियर नेता हैं और रहेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है. अभी वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते, हम लोग उनका सम्मान करते हैं.  

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल केरल के कांग्रेस विधायक रमेश चेन्नीथला ने कहा कि कांग्रेस में इंटरनल डेमोक्रोसी है तो चुनाव होने से क्या प्रॉब्लम है. राजस्थान में नया मुख्यमंत्री बनेगा क्योंकि राहुल गांधी ने बोल दिया है कि एक पर्सन एक पोस्ट होना चाहिए. इस बारे में अब आगे पार्टी निर्णय लेगी.  

 

Advertisement
Advertisement