scorecardresearch
 

राजकुमार चौहान पर फैसला लेगी कांग्रेस की डिसिप्लिनरी कमेटी, जारी करेगी कारण बताओ नोटिस

अनुशासनात्मक कमेटी ने दिल्ली कांग्रेस के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अनुशासन बनाए रखें और किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल हुए बिना आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम करें. 

Advertisement
X
राजकुमार चौहान पर फैसला लेगी कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी
राजकुमार चौहान पर फैसला लेगी कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी

दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता वाली प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और एआईसीसी सदस्य राजकुमार चौहान के खिलाफ शिकायत पर निर्णय लेने का फैसला एआईसीसी (AICC) पर छोड़ दिया है.
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कमेटी ने डॉ. नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को दोपहर 3 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक बैठक की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार चौहान के खिलाफ शिकायत पर एआईसीसी को निर्णय लेना चाहिए.

कमेटी जारी करेगी कारण बताओ नोटिस

इस बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों में अनुशासनात्मक कमेटी के उपाध्यक्ष शोएब दनिश, वरयाम कौर, ओनिका मेहरोत्रा और अश्विनी धवन मौजूद थे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अनुशासनात्मक कमेटी उन लोगों की पहचान करेगी जिन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मीडिया से परिचित कराने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारे लगाए थे और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

अनुशासनात्मक कमेटी ने दिल्ली कांग्रेस के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अनुशासन बनाए रखें और किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल हुए बिना आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम करें. 

राजकुमार चौहान के समर्थकों ने किया हंगामा

गौरतलब है कि जब दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में दिल्ली से तीनों लोक सभा प्रत्याशियों की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी तभी कथित तौर पर राजकुमार चौहान के समर्थकों ने वहां खूब हंगामा काटा. प्रेस कांफ्रेंस के ठीक बाद नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने कहा कि जिन्होंने भी ऐसी घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement