scorecardresearch
 

'आरजू भी है, हसरत भी है...', हरियाणा में AAP-कांग्रेस के गठबंधन पर बोले राघव चड्ढा

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. इससे पहले यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन अपने आखिरी चरण में है और अगले दो दिनों में इसका ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement
X
AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो)
AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की अटकलों के बीच, AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि दोनों पार्टियों की गठबंधन करने की आरजू और हसरत है. उन्होंने कहा कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर से पहले इसका फैसला कर लिया जाएगा.

राघव चड्ढा ने कहा, "मैं व्यक्तिगत बयान या व्यक्तिगत सीटों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दोनों पार्टियों की गठबंधन बनाने की आरजू, हसरत और उम्मीद है. नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. हम 12 तारीख से पहले निर्णय लेंगे. अगर हमने सहमति नहीं बनाई या कोई विजयी स्थिति नहीं बनी, तो हम इसे छोड़ देंगे."

यह भी पढ़ें: हरियाणा: कांग्रेस के साथ अलायंस को लेकर फंसा पेच, इन सीटों पर अड़ गई AAP, राघव चड्ढा को उम्मीद- मिलेगी अच्छी खबर

लोकतंत्र के हित में लिया जाएगा फैसला!

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि चर्चाएं सकारात्मक माहौल में हो रही हैं और फैसला हरियाणा के लोगों, देश और लोकतंत्र के हित में होगा. उन्होंने कहा, "चर्चाएं सकारात्मक माहौल में हो रही हैं. अच्छी चर्चा चल रही है. मुझे विश्वास है और मुझे उम्मीद है कि हरियाणा के हित में, देश के हित में, और लोकतंत्र के हित में कुछ अच्छा फैसला लिया जाएगा."

Advertisement

AAP के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, "मैं आंकड़े साझा नहीं कर सकता. चाहे वह किसी अन्य पार्टी के नेता का बयान हो, मेरे पार्टी के नेता का बयान हो, या व्यक्तिगत सीट का मामला हो, मैं किसी व्यक्ति, आरोप या सीट पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उम्मीद है, जल्द ही हम सभी मीडिया के पास वापस आकर आपको कुछ अच्छी खबर देंगे."

कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों में हो सकता है बदलाव

राघव चड्ढा ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी, दीपक बाबरिया के साथ मुलाकात के बाद कहा, "मुझे उम्मीद है कि (गठबंधन/सीट बंटवारा) फाइनल हो जाएगा. उम्मेद पर दुनिया कायम है." वहीं कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि गठबंधन पर अगले दो दिन में बात पक्की हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट न मिलने पर राजेश जून ने छोड़ी कांग्रेस, बोले मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगे इलेक्शन

बाबरिया ने कहा, "कांग्रेस ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, और यह मेरा पिछले दो दिनों में राघव चड्ढा के साथ दूसरी या तीसरी बैठक थी. हम स्थानों और नंबरों को बदल रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि नतीजे दो दिनों में आ जाएंगे. यह निर्भर करता है; अगर यह कांग्रेस और आप दोनों के लिए फायदेमंद होगी, तो हम गठबंधन में जाएंगे; मैं कोशिश में लगा हूं." उन्होंने यह भी बताया कि पहले घोषित उम्मीदवारों में बदलाव भी किया जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement