scorecardresearch
 

'यह समय एक-दूसरे को दोष देने का नहीं...' सीएम केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर की मरम्मत का लिया जायजा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में बढ़े जलस्तर से दिल्ली जल बोर्ड का इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया. दिल्ली सरकार, एनडीआरएफ और आर्मी की टीमें इसे ठीक कर रही हैं. हमारी कोशिश है कि शहर में पानी नहीं घुसना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना का जलस्तर भी कम होना शुरू हो गया है. लेकिन कल फिर बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह आईपी बस स्टैंड और डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर-12 पर बने रेगुलेटर (आईएनएफसी रेगुलेटर) का दौरा कर जायजा लिया. यह रेगुलेटर गुरुवार शाम करीब 7 बजे पानी का भारी दबाव पड़ने पर क्षतिग्रस्त हो गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी रात रेगुलेटर की मरम्मत कार्य में जुटे अफसरों और स्टाफ से बात कर जानकारी ली और उनके कार्य को सराहा.

यह एक-दूसरे को दोष देने का समय नहीं
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में बढ़े जलस्तर से दिल्ली जल बोर्ड का इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया. दिल्ली सरकार, एनडीआरएफ और आर्मी की टीमें इसे ठीक कर रही हैं. हमारी कोशिश है कि शहर में पानी नहीं घुसना चाहिए. रेगुलेटर क्षतिग्रस्त होने पर राजनीति कर रही भाजपा को सीएम केजरीवाल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि इस समय भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह एक-दूसरे को दोष देने का समय नहीं है, हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उपस्थित रहे.

इसलिए शहर में घुस रहा यमुना का पानी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में पानी का बहाव बहुत ज्यादा है. पानी के तेज बहाव के कारण डीजेबी का यह रेगुलेटर मुड़ गया है. इसकी वजह से यमुना का पानी शहर के अंदर घुसने लग गया. इसकी मरम्मत की जा रही है. पूरी रात इंजीनियरों और स्टाफ ने मिलकर इसकी मरम्मत करने की कोशिश की है. रेगुलेटर की मरम्मत में जुटे सभी स्टाफ को मैं धन्यवाद करता हूं. मुझे उम्मीद है कि शाम तक इसको दुरूस्त कर लिया जाएगा. 

Advertisement

कल फिर बारिश की संभावना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना का जलस्तर भी कम होना शुरू हो गया है. लेकिन कल फिर बारिश होने की संभावना है. फिर भी हम उम्मीद करते हैं कि यमुना का जलस्तर जो नीचे जा रहा है, वो नीचे ही जाता रहे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. कल शाम इस रेगुलेटर के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पूरी रात सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज मौके पर ही रहे. शुक्रवार को सुबह एनडीआरएफ भी आ गई है और सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 

'ITO ब्रिज के पांच गेट नहीं खुल पाए'
रेगुलेटर के क्षतिग्रस्त होने पर भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इन्कार कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. भाजपा जो भी कह रही है, मैं उस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता. आईटीओ ब्रिज के कुछ फाटक बंद होने के सवाल का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रिज पर 32 गेट हैं. इसमें से 5 गेट खुल नहीं पाए हैं. हरियाणा सरकार इसका रख-रखाव करती है. कल से उन गेटों को खोलने की कोशिश जारी हैं. यह एक-दूसरे को दोष देने का समय नहीं है. सभी मिलकर काम कर रहे हैं. अगर सभी गेट खुले हुए होते तो पानी के बाहर निकलने में तेजी आती.

Advertisement

बाढ़ संभावित इलाकों में लोगों को किया जा रहा है अलर्ट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यमुना में जब से जलस्तर खतरे के निशान को पार किया है, तभी से बाढ़ संभावित इलाकों में लगातार मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर हुए जलभराव को लेकर कहा कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग वजहों से पानी भरा है. मसलन, आईटीओ पर रेगुलेटर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी आया है. राजघाट पर एक ड्रेन बैक मार गया है, उसकी वजह से यमुना का पानी आया है. दिल्ली के कई इलाकों में यमुना के ओवर फ्लो की वजह से पानी आया है. 

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर करेंगे काम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे यमुना का जल स्तर नीचे जा रहा है. दिल्ली के लोगों को अब राहत मिलनी चालू हो जाएगी. गुरुवार को यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर पहुंच गया था. शुक्रवार को यह यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर से घट कर 208.38 मीटर पर आ गया है. जैसे-जैसे यमुना का जलस्तर नीचे जाएगा, वैसे-वैसे लोगों को राहत मिलती जाएगी. सीएम ने बंद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि जैसे ही यमुना का जलस्तर नीचे जाएगा, वैसे की सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement