scorecardresearch
 

देश के 3 लाख करोड़ गलत हाथों में जाने से बचे... PM मोदी ने पुराने सिस्टम को लेकर बोला हमला, याद दिलाए 'पंच प्राण'

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 16वें 'सिविल सेवा दिवस' कार्यक्रम के समापन सत्र में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर ब्यूरोक्रेट्स की तारीफ की. वह बोले- मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इस कालखंड में देश सेवा का मौका मिला है. उन्होंने समारोह में कई सिविल सेवकों को सम्मानित भी किया.

Advertisement
X
पीएम ने 16वें 'सिविल सेवा दिवस' कार्यक्रम को संबोधित किया
पीएम ने 16वें 'सिविल सेवा दिवस' कार्यक्रम को संबोधित किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 16वें राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस समारोह के समापन सत्र को संबोधित करते हुए देश में लागू पुराने सिस्टम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले यह सोच थी कि सरकार सबकुछ करेगी लेकिन अब सोच है कि सरकार सबके लिए करेगी. इस भावना के साथ टाइम और रिसोर्स का बहुत प्रभावी उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आज सरकार का ध्येय है कि नेशन फर्स्ट-सिटिजन फर्स्ट. आज की सरकार की प्राथमिकता है- वंचितों को वरीयता. 

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए जरूरी है कि भारत का सरकारी सिस्टम हर देशवासी की आकांक्षा को सपोर्ट करे. भारत का हर सरकारी कर्मचारी, देशवासियों के सपनों को सच करने में उनकी मदद करे. भारत में सिस्टम के साथ जो निगेटिविटी बीते दशकों में जुड़ी थी, वो पॉजिटिविटी में बदले.  हमारा सिस्टम देशवासियों के सहायक के रूप में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाए.

देश में ब्यूरोक्रेसी वही, लेकिन परिणाम बदले

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत आज जहां पहुंचा है, उसने हमारे देश को बहुत ऊंची छलांग के लिए तैयार कर दिया है. देश में ब्यूरोक्रेसी वही है, अधिकारी-कर्मचारी वही हैं, लेकिन परिणाम बदल गए हैं. 

उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत अगर विश्व पलट पर एक विशिष्ट भूमिका में आया है तो इसमें आपका सहयोगी भी रहा है. इन वर्षों में अगर देश के गरीब से गरीब को भी सुशासन का विश्वास मिला है तो इसमें आपकी मेहनत भी रही है. इस दौरान ही अगर भारत के विकास को नई गति मिली है, तो यह भी आपकी भागीदारी के बिना संभव नहीं था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज देश और आप सभी के प्रयासों से सिस्टम बदला है और देश के करीब 3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे हैं. आप सभी इसके लिए अभिनन्दन के अधिकारी हैं. आज ये पैसे गरीबों के काम आ रहे हैं, उनके जीवन को आसान बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल 15 अगस्त को मैंने लाल किले से देश के सामने पंच प्राणों का आह्वान किया है. पंच प्राणों की प्रेरणा से जो ऊर्जा निकलेगी, वो हमारे देश को वो ऊंचाई देगी, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. 

इन पंच प्राणों का किया है आह्वान

- विकसित भारत के निर्माण का विराट लक्ष्य

- गुलामी की हर सोच से मुक्ति

- भारत की विरासत पर गर्व की भावना

- देश की एकता-एकजुटता को निरंतर सशक्त करना और अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखना 

राजनीतिक दल कहां खर्च कर रहे पैसे, रखें नजर

पीएम मोदी ने ब्यूरोक्रेस्ट से कहा कि जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है, वह टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल अपने दल के लिए कर रहा है या देशहित के लिए, यह आपको देखना ही होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल का 'सिविल सर्विस डे' बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह ऐसा समय है जब देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं. यह ऐसा समय है, जब देश ने अगले 25 वर्षों के विराट-विशाल लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाना शुरू किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा- मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इस कालखंड में देश सेवा का मौका मिला है. हमारे पास समय कम है लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी है लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं. 

यूपी के दो आईएएस अफसर सम्मानित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया. वहीं लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को भी पीएम अवॉर्ड दिया गया.


 

Advertisement
Advertisement