हिंदी सिनेमा की एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का ट्रांसफर नहीं हुआ है. बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था.
सीआईएसएफ ने स्पष्ट किया है कि कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है.
महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना को क्यों मारा?
कंगना को थप्पड़ मारे जाने के बाद महिला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने थप्पड़ मारने के पीछे की वजह बताई थी. वीडियो में महिला यह कहते हुए देखी गई थी, "कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं."
दरअसल, कंगना ने देश में हुए किसान आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंदिरा गांधी ने खालिस्तानियों को मच्छर की तरह मसल दिया था.
यह भी पढ़ें: 'हम पहली बार संसद आए, घबरा गए थे...', ऐसा क्यों बोली BJP सांसद कंगना रनौत
क्या था पूरा मामला?
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. एक्ट्रेस अब सांसद बन चुकी है. इस वजह से कंगना दोपहर में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं. लेकिन सिक्योरिटी चेक के बाद ही इस हादसे का शिकार हो बैठीं. घटना की वीडियोज खूब वायरल हुईं, जहां देखा गया कि थप्पड़ पड़ने के बाद कंगना काफी गुस्सा हो गईं. ॉ
वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहसबाजी करती भी दिखी. इस दौरान उनकी टीम बीच बचाव करती दिखीं. कंगना को पकड़ कर फ्लाइट की ओर ले जाया गया. कंगना दिल्ली पहुंचकर CISF के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी.
नोट: कांस्टेबल कुलविंदर कौर के बारे में पहले खबर आई थी कि उनका ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें नौकरी पर दोबारा बहाल भी कर दिया गया है. सीआईएसएफ की स्पष्टीकरण के बाद इस खबर को अपडेट किया गया है, जिसके मुताबिक, उनका न तो ट्रांसफर हुआ है और ना ही उनकी दोबारा बहाली की गई है.