scorecardresearch
 

स्लीपर कोच में सिर पर गिरा मिडिल बर्थ, गंभीर रूप से घायल हुई महिला यात्री

चेन्नई- पलक्कड़ एक्प्रेस ट्रेन के अंदर एक हादसा हो गया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल, वह स्लीपर कोच में लोवर बर्थ पर बैठी जब अचानक जंजीर से टंगी मिडिल बर्थ उसके ऊपर गिर गई. महिला के सिर में गंभीर चोट आई है.

Advertisement
X
ट्रैन में महिला के सिर पर गिरी मिडिल बर्थ
ट्रैन में महिला के सिर पर गिरी मिडिल बर्थ

तमिल नाडु के चेन्नई में चेन्नई- पलक्कड़ एक्प्रेस ट्रेन के अंदर एक हादसा हो गया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल, वह स्लीपर कोच में लोवर बर्थ पर बैठी जब अचानक जंजीर से टंगी मिडिल बर्थ उसके ऊपर गिर गई. हालांकि दु्र्घटना के समय मिडिल बर्थ पर कोई बैठा नहीं था लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोट आई है.

दक्षिणी रेलवे के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन जोलारपेट्टई स्टेशन से गुजर रही थी. तब निकटतम स्टेशन मोरप्पुर था. ऐसे में उसे सलेम स्टेशन पर उतारा गया और स्टेशन मास्टर द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और उसे आनन फानन में सलेम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि महिला को उपचार के बाद अब छुट्टी दे दी गई है. 

बता दें कि बीते साल जून में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, केरल के मारनचेरी के रहने वाले 62 वर्षीय अली खान एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान, ऊपरी बर्थ पर एक और व्यक्ति सफर कर रहा था. सफर के दौरान, ऊपरी बर्थ गिर गई और भारी वजन के कारण खान घायल हो गए. रेलवे अधिाकरियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, इलाज के दौरान खान की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement